देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी वार्षिक कैलेंडर का समय से अनुपालन किए जाने को लेकर आज चिंतन में जुटा. वार्षिक परीक्षा कैलेंडर की समीक्षा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. इसमें अब तक हुई विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम का समय तय किया गया. साथ ही परीक्षा कैलेंडर 2023 के अनुपालन के लिए अब तक हुए कार्य की भी प्रगति रिपोर्ट देखी गई.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पूर्व में ही परीक्षा कैलेंडर 2023 जारी कर चुका है. जिसमें विभिन्न परीक्षाओं की प्रस्तावित तारीख तय किए जाने के साथ ही अब तक हुई परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तारीख भी तय की गई है. वार्षिक परीक्षा कैलेंडर की समीक्षा करते हुए आयोग की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए जिसमें कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम इसी महीने के पहले हफ्ते तक घोषित किए जाने का फैसला लिया गया. इसी तरह वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम भी मई महीने के दूसरे सप्ताह में जारी करने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ें-सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर जोर, जानिए क्या है मकसद
पुलिस विभाग में आरक्षी पीएसी अग्निशमन परीक्षा 2022 का अंतिम चयन परिणाम भी इसी महीने के तीसरे सप्ताह में जारी करने पर अंतिम फैसला लिया गया. इसी तरह परिवहन विभाग के अंतर्गत संभागीय निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम भी तीसरे सप्ताह में ही घोषित किया जाएगा. राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा 2022 उत्तराखंड न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम को भी मई महीने के चौथे सप्ताह में घोषित किया जाएगा. लोअर पीसीएस परीक्षा 2022 के परिणाम तीसरे सप्ताह में इसी महीने घोषित किए जाएंगे.
उत्तराखंड सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के मूल्यांकन का काम जारी है, जबकि सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 कभी जल्द आयोजन किया जाएगा जिस का परीक्षा परिणाम जून 2023 के पहले सप्ताह में आना प्रस्तावित है. इस तरह देखा जाए तो मई महीने में कई परीक्षाओं के परिणाम आने प्रस्तावित किए गए हैं और वार्षिक कैलेंडर के अनुसार मई महीने के दौरान पिछले लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म होगा.