ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवासीय योजना के चयनित भूमि का ग्रामीणों ने किया विरोध, आत्मदाह की दी चेतावनी - हल्द्वानी प्रधानमंत्री आवास योजना

गौलापार के सुंदरपुर रैकवार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत करीब 12 सौ गरीब परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण प्रस्तावित है. पूर्व में भी ग्रामीणों ने प्रस्तावित योजना का विरोध किया था, जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.

Haldwani
प्रधानमंत्री आवासीय योजना का विरोध
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:24 AM IST

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र के सुंदरपुर रैकवार में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवासीय योजना का एक बार फिर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में आवासीय योजना को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया था. जिसके बाद प्रशासन आवासीय योजना को नहीं बनाने का आश्वासन दिया था. ऐसे में उप जिलाधिकारी विवेक राय और तहसीलदार शुक्रवार को गौलापार स्थित आवासीय भवन के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत निर्माण हुआ तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन के साथ ही सामूहिक आत्मदाह के लिए विवश होंगे.

बता दें कि गौलापार क्षेत्र के सुंदरपुर रैकवार में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवासीय योजना का एक बार फिर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान पति और सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैकवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कृषि भूमि में प्रधानमंत्री आवासीय योजना से प्रस्तावित हैं, जो सरासर गलत है. यहां आवासीय भवन बनाए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब होगा, जबकि कृषि भूमि बर्बाद होगी.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

गौरतलब है कि गौलापार के सुंदरपुर रैकवार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत करीब 12 सौ गरीब परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण प्रस्तावित है. पूर्व में भी ग्रामीणों ने प्रस्तावित योजना का विरोध किया था, जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. ऐसे में एक बार फिर इस योजना का काम शुरू होना है, जिसको लेकर प्रशासन ने भूमि का निरीक्षण किया जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है.

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र के सुंदरपुर रैकवार में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवासीय योजना का एक बार फिर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में आवासीय योजना को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया था. जिसके बाद प्रशासन आवासीय योजना को नहीं बनाने का आश्वासन दिया था. ऐसे में उप जिलाधिकारी विवेक राय और तहसीलदार शुक्रवार को गौलापार स्थित आवासीय भवन के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत निर्माण हुआ तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन के साथ ही सामूहिक आत्मदाह के लिए विवश होंगे.

बता दें कि गौलापार क्षेत्र के सुंदरपुर रैकवार में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवासीय योजना का एक बार फिर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान पति और सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैकवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कृषि भूमि में प्रधानमंत्री आवासीय योजना से प्रस्तावित हैं, जो सरासर गलत है. यहां आवासीय भवन बनाए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब होगा, जबकि कृषि भूमि बर्बाद होगी.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

गौरतलब है कि गौलापार के सुंदरपुर रैकवार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत करीब 12 सौ गरीब परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण प्रस्तावित है. पूर्व में भी ग्रामीणों ने प्रस्तावित योजना का विरोध किया था, जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. ऐसे में एक बार फिर इस योजना का काम शुरू होना है, जिसको लेकर प्रशासन ने भूमि का निरीक्षण किया जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.