ETV Bharat / state

देहरादून में योग प्रशिक्षितों का धरना-प्रदर्शन, नियुक्ति की मांग

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 9:50 PM IST

योग को अनिवार्य विषय घोषित करने और अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर योग प्रशिक्षितों ने गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया.

Dehradun
योग प्रशिक्षितों का धरना-प्रदर्शन

देहरादून: प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कई डिप्लोमा और डिग्री धारी योग प्रशिक्षितों ने अखिल भारतीय योग संगठन के बैनर तले बुधवार को गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान योग प्रशिक्षितों ने योग को अनिवार्य विषय घोषित करने और अपनी नियुक्ति की मांग की.

योग प्रशिक्षित सीमा चमोली का कहना है कि हम योग शिक्षा के क्षेत्र में काफी समय से संघर्षरत हैं. ऐसे में राज्य सरकार प्रदेश के सभी विद्यालयों में योग को अनिवार्य विषय घोषित करे. चमोली ने कहा कि बीते कई सालों से योग में डिप्लोमा और डिग्री धारक युवा आज भी अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार आज तक उन्हें नियुक्ति नहीं दे पाई है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पिछले कई सालों से योग शिक्षा का कोर्स चलाया जा रहा है. लेकिन सरकार आज तक योग को शिक्षा और स्वास्थ्य में शामिल नहीं कर पाई है. सीमा चमोली ने कहा कि जीवन में योग का बड़ा ही महत्व है. योग अपने आप में स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण विषय है, लेकिन भाजपा की सरकार योग के महत्व को जानने के बावजूद भी अनभिज्ञता दिखा रही है. वहीं, सीमा ने प्रदेश सरकार से योग प्रशिक्षितों को जल्द नियुक्ति देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: मंत्री गणेश जोशी के 'चोर-डकैत' बयान पर बवाल, हरदा बोले- क्या प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े हैं?

वहीं, योग प्रशिक्षितों ने इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से CM धामी को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है. ज्ञापन में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किए जाने और योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की मांग की गई है. साथ ही मुख्यमंत्री से ये भी आग्रह किया गया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, पर्यटन और पुलिस विभाग में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की जाए.

देहरादून: प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कई डिप्लोमा और डिग्री धारी योग प्रशिक्षितों ने अखिल भारतीय योग संगठन के बैनर तले बुधवार को गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान योग प्रशिक्षितों ने योग को अनिवार्य विषय घोषित करने और अपनी नियुक्ति की मांग की.

योग प्रशिक्षित सीमा चमोली का कहना है कि हम योग शिक्षा के क्षेत्र में काफी समय से संघर्षरत हैं. ऐसे में राज्य सरकार प्रदेश के सभी विद्यालयों में योग को अनिवार्य विषय घोषित करे. चमोली ने कहा कि बीते कई सालों से योग में डिप्लोमा और डिग्री धारक युवा आज भी अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार आज तक उन्हें नियुक्ति नहीं दे पाई है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पिछले कई सालों से योग शिक्षा का कोर्स चलाया जा रहा है. लेकिन सरकार आज तक योग को शिक्षा और स्वास्थ्य में शामिल नहीं कर पाई है. सीमा चमोली ने कहा कि जीवन में योग का बड़ा ही महत्व है. योग अपने आप में स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण विषय है, लेकिन भाजपा की सरकार योग के महत्व को जानने के बावजूद भी अनभिज्ञता दिखा रही है. वहीं, सीमा ने प्रदेश सरकार से योग प्रशिक्षितों को जल्द नियुक्ति देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: मंत्री गणेश जोशी के 'चोर-डकैत' बयान पर बवाल, हरदा बोले- क्या प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े हैं?

वहीं, योग प्रशिक्षितों ने इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से CM धामी को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है. ज्ञापन में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किए जाने और योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की मांग की गई है. साथ ही मुख्यमंत्री से ये भी आग्रह किया गया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, पर्यटन और पुलिस विभाग में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.