मसूरी: महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक पर एकत्र हो कर राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश महंगाई की आग में जल रहा है. महिलाएं, युवा और आमजन काफी परेशान हैं. लेकिन मोदी सरकार अपनी सत्ता के नशे में इतनी चूर है कि उसे आम जनता की परेशानी नजर ही नहीं आ रही है.
जसबीर कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि जब वो सत्ता में आएंगे तो देश की जनता को महंगाई से निजात दिलाएंगे, लेकिन वर्तमान स्थिति इस बाद को बयां कर रही है कि मोदी सरकार ने गरीबों को मंहगाई की आग में ढकेलने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए चीन की कंपनियों से खरीदी जा रही MRI मशीन! कैबिनेट के फैसले पर उठे सवाल
वहीं, एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष जसपाल गुसाईं ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदन आसमान छू रही हैं. पेट्रोल 100 रुपए लीटर के आंकड़े को पार हो चुका है, लेकिन मोदी सरकार को ये नजर ही नहीं आ रहा है. प्रदेश की जनता इसका जवाब साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में देगी.