ETV Bharat / state

वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे नर्सिंग बेरोजगार, किया सचिवालय कूच - Nursing unemployed protest in Dehradun

देहरादून में आज नर्सिंग बेरोजगारों ने सचिवालय की ओर कूच करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शनकारी वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, सचिवालय के पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

protest-of-unemployed-unemployed-demanding-year-wise-appointment
वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे नर्सिंग बेरोजगार
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 7:44 PM IST

देहरादून: बुधवार को संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ की ओर से मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया गया. सभी प्रदर्शनकारी परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. जहां सभी ने एक सभा का भी आयोजन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी बेरोजगार सचिवालय की ओर निकले, लेकिन पुलिस ने सचिवालय से पहले ही प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर ही नारेबाजी शुरू कर दी.

महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान ने कहा कि 2020 में 2621 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन उसको बाद में निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद से लेकर आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा भर्ती का इंतजार करते करते संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज आयु सीमा को पार कर रहे हैं. उनका कहना है की पूरे प्रदेश में कोरोना काल के दौरान सरकार की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन यह पूर्ण रूप से नहीं की गई. इसकी वजह से संविदा एवं बेरोजगार अभ्यार्थियों में रोष है.

वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे नर्सिंग बेरोजगार

पढे़ं- रुड़की में BJP नेता की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

हरिकृष्ण बिजलवान ने कहा कि कई संविदाकर्मी मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. उनके संगठन की मांग है कि इस संबंध में जल्द से जल्द कोई निर्णय लिया जाए. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर अमल करें. आज कैबिनेट बैठक में इसे लेकर विचार हो, ताकि हमारी भर्ती गतिमान हो सके. यह कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार की तरफ से इनाम होगा.

देहरादून: बुधवार को संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ की ओर से मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया गया. सभी प्रदर्शनकारी परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. जहां सभी ने एक सभा का भी आयोजन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी बेरोजगार सचिवालय की ओर निकले, लेकिन पुलिस ने सचिवालय से पहले ही प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर ही नारेबाजी शुरू कर दी.

महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान ने कहा कि 2020 में 2621 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन उसको बाद में निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद से लेकर आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा भर्ती का इंतजार करते करते संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज आयु सीमा को पार कर रहे हैं. उनका कहना है की पूरे प्रदेश में कोरोना काल के दौरान सरकार की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन यह पूर्ण रूप से नहीं की गई. इसकी वजह से संविदा एवं बेरोजगार अभ्यार्थियों में रोष है.

वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे नर्सिंग बेरोजगार

पढे़ं- रुड़की में BJP नेता की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

हरिकृष्ण बिजलवान ने कहा कि कई संविदाकर्मी मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. उनके संगठन की मांग है कि इस संबंध में जल्द से जल्द कोई निर्णय लिया जाए. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर अमल करें. आज कैबिनेट बैठक में इसे लेकर विचार हो, ताकि हमारी भर्ती गतिमान हो सके. यह कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार की तरफ से इनाम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.