देहरादून: दयानंद एंग्लो वैदिक (DAV) के तमाम छात्र 'छात्र संघ' चुनाव कराने की मांग पर अड़ गए हैं. डीएवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आज अपनी मांग को लेकर गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र नेताओं ने सरकार पर छात्र राजनीति खत्म किए जाने का आरोप लगाया.
छात्र नेता हनी सिसोदिया का कहना है कि अपनी मांग को लेकर छात्रों ने शिक्षा सचिव से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को पत्र प्रेषित किया लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई सुध नहीं ले रही है. उन्होंने छात्रों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेताया कि इसका खामियाजा सरकार को विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा और डीएवी कॉलेज कि छात्र समिति विधानसभा चुनाव में डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ प्रचार-प्रसार करेगी.
पढ़ें- ...तो क्या धामी नहीं होंगे अगले CM?, विजय बहुगुणा बोले- BJP में रिपीट की परंपरा नहीं
वहीं, छात्र नेताओं ने अपनी दूसरी मांग उठाते हुए कहा कि छात्रों को चुनाव लड़ने की 25 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है. ऐसे में उन्हें एक में रिलेक्सेशन दिया जाए, ताकि हम चुनाव लड़ सके.