देहरादून: उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में ही बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया गया. ऐसे में प्रदर्शकारी वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए. वहीं, देररात धरने पर डटे प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और डीजपी के आश्वासन के बाद अपने धरने को समाप्त कर दिया.
बता दें कि अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 3 अक्टूबर रविवार 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलित पुलिस कर्मियों की परिजनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया था. जिन्हें हाथीबड़कला के पास ही रोक लिया गया. ऐसे में प्रदर्शनकारी महिलाएं सड़क पर ही धरने पर बैठ गई. वहीं, देर रात मुख्यमंत्री और डीजीपी की आश्वासन के बाद प्रदर्शकारी महिलाएं घर लौट गईं.
देररात प्रदर्शनकारी महिलाओं के मिलने पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि चुनाव आचार संहिता से पहले संबंधित पुलिस कर्मियों के 4600 ग्रेड पे मांग को लेकर सकारात्मक निर्णय किया जाएगा.
पढ़ें: PM मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात
डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में गठित मंत्रिमंडल उपसमिति की रिपोर्ट कैबिनेट में पेश कर जल्द इसका समाधान किया जाएगा. ऐसे में डीजीपी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रविवार देर रात अपना धरना समाप्त कर दिया.