मसूरी: एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर में विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से ली गई 1200 रुपये अतिरिक्त फीस वापस ना दिए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. नाराज छात्र छात्र ने कॉलेज के मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर कुलपति और कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका गया. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य का घेराव भी किया.
एमपीजी कॉलेज के छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रिंस पंवार, एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाईं के साथ अन्य छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से 1200 रुपये अतिरिक्त फीस ली गई थी, जिसका छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर विरोध किया. वहीं देहरादून सहित अन्य जगहों पर कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के खातों में अतिरिक्त फीस वापस डाल दी है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
छात्रों ने 7 दिन के भीतर मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही कॉलेज में तालाबंदी कर कॉलेज के गेट पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी. मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार ने बताया कि अतिरिक्त फीस लेने का मामला उनके संज्ञान में छात्रों ने डाला है, जिसको लेकर वे विश्वविद्यालय के कुलपति से वार्ता कर छात्रों की मांग को जल्द पूरा कराने की कोशिश करेंगे.