ETV Bharat / state

आवारा पशुओं को जल्द मिलेगा 'घर', नगर निगम प्रशासन ने तेज की कवायद

आवारा पशुओं को रखने के लिए नगर निगम की ओर से स्थान का चिन्हीकरण किया जा रहा है. वहीं, निकाय की ओर से गौ सदन निर्माण के लिए 36 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

Rishikesh
जल्द मिलेगा आवारा पशुओं को रहने का स्थान
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:03 PM IST

ऋषिकेश: मुनिकीरेती में आवारा पशुओं के रहने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से स्थान का चिन्हीकरण करने की कवायद तेज कर दी गई है. गौ सदन निर्माण के लिए निकाय की ओर से 36 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सदन के लिए चार नाली भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है.

जल्द मिलेगा आवारा पशुओं को रहने का स्थान

दरअसल, आवारा पशु मुनिकीरेती क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बन रहे हैं. फिलहाल अभी तक आवारा पशुओं की वजह से किसी प्रकार के हादसे का मामला तो सामने नहीं आया है, लेकिन इन बेजुबान जानवरों को बेहतर ठिकाना मिल सके, इसके लिए निकाय की ओर से उचित स्थान की तलाश की जा रही है. अधिशासी अधिकारी (ईओ) बीपी भट्ट ने बताया कि नगर पालिका की ओर से गौ सदन निर्माण की योजना प्रस्तावित है. इसमें शासन को 36 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: जिला सहकारी बैंक निदेशक पर लगा घूसखोरी का आरोप, जवाब-तलब की तैयारी

उन्होंने बताया कि भूमि हस्तांतरण के लिए प्रशासन से मांग की गई थी, जिस पर मुनिकीरेती क्षेत्र में 4 नाली राजस्व भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसमें सिर्फ संयुक्त निरीक्षण बाकी रह गया है. वहीं, ईओ ने बताया कि अभी आवारा पशुओं को खारास्रोत में रखा जा रहा है और उनके चारे-पानी के इंतजाम निकाय की ओर से किया जा रहा है.

ऋषिकेश: मुनिकीरेती में आवारा पशुओं के रहने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से स्थान का चिन्हीकरण करने की कवायद तेज कर दी गई है. गौ सदन निर्माण के लिए निकाय की ओर से 36 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सदन के लिए चार नाली भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है.

जल्द मिलेगा आवारा पशुओं को रहने का स्थान

दरअसल, आवारा पशु मुनिकीरेती क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बन रहे हैं. फिलहाल अभी तक आवारा पशुओं की वजह से किसी प्रकार के हादसे का मामला तो सामने नहीं आया है, लेकिन इन बेजुबान जानवरों को बेहतर ठिकाना मिल सके, इसके लिए निकाय की ओर से उचित स्थान की तलाश की जा रही है. अधिशासी अधिकारी (ईओ) बीपी भट्ट ने बताया कि नगर पालिका की ओर से गौ सदन निर्माण की योजना प्रस्तावित है. इसमें शासन को 36 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: जिला सहकारी बैंक निदेशक पर लगा घूसखोरी का आरोप, जवाब-तलब की तैयारी

उन्होंने बताया कि भूमि हस्तांतरण के लिए प्रशासन से मांग की गई थी, जिस पर मुनिकीरेती क्षेत्र में 4 नाली राजस्व भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसमें सिर्फ संयुक्त निरीक्षण बाकी रह गया है. वहीं, ईओ ने बताया कि अभी आवारा पशुओं को खारास्रोत में रखा जा रहा है और उनके चारे-पानी के इंतजाम निकाय की ओर से किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.