ऋषिकेश: मुनिकीरेती में आवारा पशुओं के रहने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से स्थान का चिन्हीकरण करने की कवायद तेज कर दी गई है. गौ सदन निर्माण के लिए निकाय की ओर से 36 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सदन के लिए चार नाली भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है.
दरअसल, आवारा पशु मुनिकीरेती क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बन रहे हैं. फिलहाल अभी तक आवारा पशुओं की वजह से किसी प्रकार के हादसे का मामला तो सामने नहीं आया है, लेकिन इन बेजुबान जानवरों को बेहतर ठिकाना मिल सके, इसके लिए निकाय की ओर से उचित स्थान की तलाश की जा रही है. अधिशासी अधिकारी (ईओ) बीपी भट्ट ने बताया कि नगर पालिका की ओर से गौ सदन निर्माण की योजना प्रस्तावित है. इसमें शासन को 36 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: जिला सहकारी बैंक निदेशक पर लगा घूसखोरी का आरोप, जवाब-तलब की तैयारी
उन्होंने बताया कि भूमि हस्तांतरण के लिए प्रशासन से मांग की गई थी, जिस पर मुनिकीरेती क्षेत्र में 4 नाली राजस्व भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसमें सिर्फ संयुक्त निरीक्षण बाकी रह गया है. वहीं, ईओ ने बताया कि अभी आवारा पशुओं को खारास्रोत में रखा जा रहा है और उनके चारे-पानी के इंतजाम निकाय की ओर से किया जा रहा है.