देहरादून: बसंत विहार थाना क्षेत्र के शुक्लापुर गांव में अम्बीवाला चाय बागन के पास अल सुबह एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली. मृतक के शरीर पर 4 से 5 गोलियों के निशान मिले हैं. घटनास्थल से पुलिस को कारतूस के खाली खोखे भी बरामद हुए हैं. मृतक की पहचान जयकरण निवासी प्रेम नगर के स्मिथ नगर, मोहनपुर के रुप में हुई है.
पढ़ें-गंगा में मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह स्थानीय लोग घूमने के लिए निकले हुए थे. तभी उनकी नजर अम्बीवाला चाय बागन के पास खून में लथपथ लाश पर पड़ी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ और बसंत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक के शरीर पर 4 से 5 गोली के निशान पाए गए.
पुलिस के मुताबिक हत्या की पीछे की वजह प्रॉपर्टी व आपसी लेनदेन बताया जा रहा है. पुलिस को घटना स्थल से मृतक का आई कार्ड, नोटों से भरा हुआ पर्स, कार की चाबी, मोबाइल और एसटीएम मिला है. पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार प्रॉपर्टी डीलर जयकरण रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच प्रेमनगर में स्थित एसबीआई बैंक के सामने अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. वहीं शुक्लापुर गांव के लोगों ने भी रात 12 बजे के आसपास गोलियों की आवाजा सुनी थी.
पुलिस ने इलाके में लगे हुए कुछ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार एक सीसीटीवी कैमरे में जयकरण के दोस्त रात 11.30 बजे शुक्लापुर के मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं.
सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जयकरण को पांच गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.