देहरादून: ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा पीएसी के 59 कंपनी कमांडरों के प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं. यानी प्लाटून कमांडर (सब इंस्पेक्टर) से कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) पद पर पदोन्नति के आदेश वरिष्ठता के आधार पर जारी किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ पीएसी में हेड कांस्टेबल से दरोगा बनने वाले प्लाटून कमांडर की वरिष्ठता के आधार पर सूची तैयार की जा रही है.
ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक, नए साल के पहले सप्ताह में पीएसी हेड कांस्टेबल से दरोगा बनने वाले प्लाटून कमांडर की प्रमोशन लिस्ट भी वरिष्ठता के आधार पर जारी कर दी जाएंगी.
लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं 86 इंस्पेक्टरों को भी मिली नई तैनाती
वहीं, दूसरी तरफ प्रमोशन पाने के बाद लंबे समय से इंतजार कर रहे 86 सिविल इंस्पेक्टरों को भी मुख्यालय स्तर पर नवीन तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं. नई तैनाती पाने वाले इंस्पेक्टरों को फिलहाल रेंज, सीआईडी व विजिलेंस जैसी शाखाओं में ट्रांसफर किया गया है. मुख्यालय के आदेश के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों में इनको जिले व अन्य स्थानों में नई तैनाती भी मिल जाएगी.
पढ़ें- पुलिस कर्मियों के प्रमोशन की राह होगी आसान, DGP ने मुख्यालय की सूरत बदलने के दिए निर्देश
बता दें कि पिछले कई महीनों से दरोगा से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों की नई तैनाती का मामला भी लंबित चल रहा था. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा बुधवार को मुख्यालय स्तर पर समीक्षा बैठक कर 86 नए इंस्पेक्टर की तबादले कर दिए गए.