देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अभी तक कोविड मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा था. लेकिन अब कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल को पहले की तरह संचालित किए जाने की दिशा में काम कर रहा है.
बता दें कि अभी तक दून अस्पताल में सुबह 8 से 10 बजे तक पंजीकरण और 12 बजे तक मरीज देखे जाते हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आगामी 1 जुलाई से ओपीडी (Out Patient Department) का समय बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नशे में घुत युवक ने नैनीझील में लगाई छलांग, सैलानियों ने बचाई जान
सामान्य मरीजों की भर्ती करने की प्रक्रिया हुई शुरू
अस्पताल में सामान्य मरीजों को सोमवार से भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. के सी पंत के मुताबिक जनरल ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले नॉन कोविड मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इन मरीजों का पहले RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा, ताकि कोई मरीज संक्रमित पाया जाता है तो उसे आयुष्मान वार्ड में भर्ती किया जाएगा और यदि नॉर्मल रिपोर्ट आती है तो उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का HC से 'पंगा', रोक के बावजूद चारधाम यात्रा शुरू करेगी सरकार!
OPD का समय बढ़ाने की तैयारी
वर्तमान में दून अस्पताल में करीब 600 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. जिसके बाद दून अस्पताल की OPD में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन OPD के समय को बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. यदि हालात बेहतर होते चले गए तो आगामी 1 जुलाई से OPD का समय 8 से 2 बजे तक सामान्य टाइम के अनुसार निर्धारित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नर्स भर्ती परीक्षा को लेकर वायरल ऑडियो पर बढ़ा विवाद, नर्सिंग कर्मियों ने उठाई जांच की मांग
सर्जरी के मरीजों का भी होगा ऑपरेशन
दून अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल की ओर से बढ़ाया गया ये कदम सर्जरी OPD की तरफ बढ़ने वाला कदम है. जब इंडोर में ऑपरेशन के मरीज भर्ती होंगे तो आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन किया जाएगा.
उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में OPD के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल की OPD करीब 600 मरीज पहुंच रहे हैं. सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की OPD में आने वाले मरीजों की संख्या-
- मेडिसिन ओपीडी में 72 मरीज पहुंचे.
- स्त्री रोग विभाग में 89 मरीज पहुंचे.
- ऑर्थो ओपीडी में 57 मरीज पहुंचे.
- सर्जरी की ओपीडी में 49 मरीज पहुंचे.
- स्किन ओपीडी में 40 मरीज पहुंचे.
- आई डिपार्टमेंट में 13 मरीज पहुंचे.
- डेंटल ओपीडी में 15 मरीज पहुंचे.
- पीडियाट्रिक ओपीडी में 13 मरीज पहुंचे.
- न्यूरो ओपीडी में 32 मरीज पहुंचे.
- मानसिक रोग ओपीडी में 20 मरीज पहुंचे.
- टीबी एंड चेस्ट ओपीडी में 15 मरीज पहुंचे.
- हृदय रोग विभाग में 11 मरीज पहुंचे.