देहरादून: प्रदेश में 2021 में होने जा रहे महाकुंभ के लिए राज्य सरकार नवंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के दावे कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने सरकार के इस दावे पर सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने कुंभ के लिए कोई तैयारी नहीं की है. ऐसे में बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के हर कदम में जो प्रतिक्रिया कांग्रेस की आती है, उससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस कुंठा से ग्रसित है.
बता दें कि महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर निशाना साधा है. धस्माना का कहना है कि सरकार ने कुंभ के लिए कोई तैयारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं, साथ ही तैयारियों के लिए भी अब समय नहीं बचा है. ऐसे में सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
वहीं, बीजेपी ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारा है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस कुंठा से ग्रसित है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन का कहना है कि कांग्रेस नेता आजकल बहुत बौखलाए हुए हैं क्योंकि सीएम त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है.
यह भी पढे़ं-केदारधाम में उमड़ रही भीड़, अब सभामंडप से दर्शन कर सकते हैं श्रद्धालु
ऐसे में सरकार के हर कदम में जो प्रतिक्रिया कांग्रेस की आ रही है उससे पता चलता है कि कांग्रेस की कुंठा लगातार बढ़ रही है. कुंभ के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कुंभ को लेकर पहले से ही तैयारियां कर रखी है. स्थायी और अस्थाई निर्माण कार्य वहां पर प्रगति पर हैं. ऐसे में दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे.
भसीन ने कहा कि महाकुंभ में सुरक्षा को मद्देनजर 3250 होमगार्ड की भर्ती की जाएगी. साथ ही कोविड संक्रमण के दृष्टिगत हरिद्वार में एक हजार बेड का चिकित्सालय बनाया जाएगा. जिसमें 500 डॉक्टरों की व्यवस्था की जाएगी. बीजेपी के मुताबिक, कुंभ को देखते हुए स्नान और अन्य व्यवस्थाओं के लिए काम जारी है सरकार की मंशा है कि कुंभ का आयोजन भव्य तरीके से किया जाए.
आपको बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी. वहीं, इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नवंबर तक कुंभ के सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस को कुंठा से ग्रसित बताते हुए निशाना साधा है.