ETV Bharat / state

देहरादून: निजी स्कूल अभिभावकों पर बना रहे फीस का दबाव, भेजा नोटिस - देहरादून निजी स्कूल फीस

राजधानी देहरादून के निजी स्कूल संचालक हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर अभिभावकों से बच्चों की स्कूल फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं. जिसके बाद अभिभावकों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

Dehradun Private School
देहरादून निजी स्कूल
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 11:25 AM IST

देहरादून: लॉकडाउन के चलते अभिभावक स्कूल की फीस नहीं दे पाए, जिसके कारण स्कूल संचालक अभिभावकों को नोटिस भेजकर फीस की मांग कर रहे हैं. हालांकि हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कोई भी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बना सकते. इसको लेकर अभिभावक संघ ने एक समिति का गठन किया और एक बैठक की. इसमें इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बनाने का काम करेंगे तो अभिभावक समिति चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

निजी स्कूल अभिभावकों पर बना रहे फीस का दबाव.

लॉकडाउन के दौरान स्कूल संचालक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं और लगातार अभिभावकों पर फीस का दबाव भी बनाया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित दिया था कि स्कूल संचालक एक बार ही फीस के लिए कहेंगे. जो अभिभावक फीस देने में सक्षम होगा, वह फीस दे देगा. साथ ही जो अभिभावक फीस नहीं दे पाएगा, उसपर दबाव नहीं बनाया जायेगा. फिर भी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में स्कूल के खिलाफ अभिभावक संघ ने एक समिति का गठन किया है.

पढ़ें- रिटायर होने के बाद भी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं विपिन चंद्र पांडे

अभिभावक संघ के सदस्य अमित गौतम का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनके काम में काफी फर्क पड़ा है. परिवार का पालन-पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. काम न चलने के कारण पैसों की कमी हो गई. जिसके चलते सभी लोग परेशान हैं और फीस देना मुश्किल है. लेकिन कुछ स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं.

गौतम ने कहा कि उन्हें मालूम है कि हमारी फीस से स्कूल चलता है. लेकिन स्कूल संचालकों को इस समय अभिभावकों की स्थिति को समझना होगा. ऐसे में अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बनाने का काम करेंगे तो अभिभावक समिति चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

देहरादून: लॉकडाउन के चलते अभिभावक स्कूल की फीस नहीं दे पाए, जिसके कारण स्कूल संचालक अभिभावकों को नोटिस भेजकर फीस की मांग कर रहे हैं. हालांकि हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कोई भी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बना सकते. इसको लेकर अभिभावक संघ ने एक समिति का गठन किया और एक बैठक की. इसमें इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बनाने का काम करेंगे तो अभिभावक समिति चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

निजी स्कूल अभिभावकों पर बना रहे फीस का दबाव.

लॉकडाउन के दौरान स्कूल संचालक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं और लगातार अभिभावकों पर फीस का दबाव भी बनाया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित दिया था कि स्कूल संचालक एक बार ही फीस के लिए कहेंगे. जो अभिभावक फीस देने में सक्षम होगा, वह फीस दे देगा. साथ ही जो अभिभावक फीस नहीं दे पाएगा, उसपर दबाव नहीं बनाया जायेगा. फिर भी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में स्कूल के खिलाफ अभिभावक संघ ने एक समिति का गठन किया है.

पढ़ें- रिटायर होने के बाद भी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं विपिन चंद्र पांडे

अभिभावक संघ के सदस्य अमित गौतम का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनके काम में काफी फर्क पड़ा है. परिवार का पालन-पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. काम न चलने के कारण पैसों की कमी हो गई. जिसके चलते सभी लोग परेशान हैं और फीस देना मुश्किल है. लेकिन कुछ स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं.

गौतम ने कहा कि उन्हें मालूम है कि हमारी फीस से स्कूल चलता है. लेकिन स्कूल संचालकों को इस समय अभिभावकों की स्थिति को समझना होगा. ऐसे में अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बनाने का काम करेंगे तो अभिभावक समिति चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.