देहरादून: कोरोना संक्रमित मरीजों की दिन पर दिन बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा की ओर से प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए आदेश जारी किया गया है. आदेश में सभी अस्पतालों में 25 फीसदी बेड कोरोना संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा गया है.
स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने आदेश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में स्थित सभी निजी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज, जिनकी बेड क्षमता सौ या सौ से अधिक है. वह अपने यहां उपलब्ध बेड में से 25% कोरोना वायरस संक्रमित या संदिग्ध रोगियों के लिए आइसोलेशन वार्ड के लिए आरक्षित रखेंगे.
ये भी पढ़े: कोराना को लेकर अल्मोड़ा में प्रशासन का बड़ा कदम, बेस अस्पताल को बनाया कोरोना हॉस्पिटल
इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में मौजूद आईसीयू में 25% बेड आरक्षित रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.