देहरादून: प्रदेश में पिछले 9 दिनों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निजी डॉक्टरों की हड़ताल चल रही थी, जोकि शनिवार देर शाम सीएम त्रिवेंद्र से मुलाकात के बाद समाप्त हो गई है. निजी डॉक्टर ने शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने अपनी मांगों को रखा. साथ ही सीएम ने निजी डॉक्टरों को आवास नीति के बारे में समझाया.
बता दें कि पिछले 9 दिनों से निजी डॉक्टर क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को संशोधित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. निजी डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि, सरकार ने सरकारी अस्पतालों में अन्य व्यवस्थाएं भी की थी. लेकिन, इसके बावजूद मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा था.
कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोर्ट का निर्णय मानने के लिए सरकार बाध्य है. डॉक्टरों को बताया गया कि नए आवास नीति के तहत मेडिकल व्यवसाय, होटल व्यवसाय या अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए क्या नीतियां बनाई गई हैं. जब उन नीतियों को निजी डॉक्टरों को बताया गया तो वो संतुष्ट हो गए हैं.
साथ ही सीएम ने बताया कि डॉक्टरों और सरकार की सोच में बहुत अंतर नहीं है. साथ ही सरकार, प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों और भूमि उपलब्धता को जानती है. इसी वजह से डॉक्टरों को समझाया गया और डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.