देहरादून: दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज देहरादून पहुंच रहे हैं. उन्होंने सोमवार को विकास के मुद्दों को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर खुली डिबेट किए जाने का निमंत्रण दिया है. इस पर कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी आपस में नूरा-कुश्ती करने में लगी हुई हैं. आप को अगर बहस करनी ही है तो समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की बजाय आप सरकार से बहस कर लें. प्रीतम सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
उन्होंने कहा दिल्ली और उत्तराखंड की परिस्थितियों में जमीन आसमान का फर्क है. दिल्ली में सत्ता हासिल करने के बाद आप में अन्य प्रदेशों में भी पैर पसारने की कोशिश की. मगर, वहां के लोगों ने आप को स्वीकार नहीं किया है. प्रीतम सिंह ने कहा उत्तराखंड में मनीष सिसोदिया आएं या फिर केजरीवाल, इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
प्रीतम सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जिनके पास प्रदेश में चुनाव लड़ाने के लिए आदमी नहीं हैं, वो पार्टी प्रदेश की सत्ता में काबिज होने की बात कर रही है.