देहरादून: आगामी 27 और 28 सितंबर को सरकार हरिद्वार मे उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन करने जा रही है. इस आयोजन को उत्तराखंड सरकार और सीआईआई मिलकर आयोजित कर रहे हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इंडस्ट्रियल समिट के बहाने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार इंडस्ट्रियल सेक्टर मे निवेश लाने की दिशा में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार को पूरा अधिकार है, लेकिन इससे पहले भी सरकार ने समिट आहूत किया था. इस दौरान सरकार ने दावा किया था कि 1 लाख 20 करोड़ का निवेश उत्तराखंड में होने जा रहा है, जिसके 601 एमओयू साइन हो चुके हैं. लेकिन, अभी तक उस निवेश का पता नहीं चल पा रहा है. प्रदेश के नौजवान आज भी रोजगार से वंचित हैं. वहीं, अब फिर सरकार समिट करने जा रही हैं.
प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि इस बार भी सरकार द्वारा कहा जाएगा कि कई हजार करोड़ का एमओयू साइन हो गया है और निवेशकों से आश्वासन भी मिला है. लेकिन, सरकार इस दिशा में कुछ करती हुई दिखाई नहीं दे रही है. सरकार को बने पौने 3 साल का कार्यकाल हो चुका है. 3 साल के कार्यकाल में सरकार इंडस्ट्रियल सेक्टर में निवेश लाने की दिशा में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
ये भी पढ़ें: अब सरकारी शिक्षकों को भी मिलेगा पहचान पत्र, ड्यूटी के दौरान गले में पहनना होगा अनिर्वाय
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि आगामी 27 और 28 सितंबर को उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन किया जा रहा है. सरकार का कहना है कि बीते साल 7 और 8 अगस्त को आयोजित हुए इन्वेस्टर्स समिट में करीब चार हजार इन्वेस्टर्स शामिल हुए थे. साथ ही एक लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए गए थे.