देहरादूनः आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. नतीजों से पहले न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल पर गौर करें तो देश में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है. वहीं, इन एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि एग्जिट पोल में दिखाए जा रहे नतीजों में कई खामियां देखने को मिल रही हैं, जो मतगणना होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राजनीति में हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं. जिसमें कभी झूठ जीत जाता है तो कभी सच हार जाता है. इसका अर्थ यह ना निकाला जाए कि जो जीत गया, वही सच है. उन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं, उसमें काफी असंमजस है. ऐसे में एग्जिट पोल पर भरोसा करना मुश्किल है. लोकसभा सीटों को लेकर जो आंकड़े एग्जिट पोल में जो दिखाए जा रहे हैं, वह असल में गले से नहीं उतर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः NH-74 घोटाला को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, चल रहा सवाल-जवाब का सिलसिला
उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे वोटिंग समाप्त हो जाती है और 6 बजकर 30 मिनट पर एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है. ऐसे में क्या यह संभव है कि आधे घंटे के अंतराल में सही एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां बीजेपी को रात दस बजे तक 22 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा था, वहीं सुबह सीटों का आंकड़ा बढ़कर 31 बताया गया.
प्रीतम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन चैनल के एग्जिट पोल में बताया गया है कि उन्हें 2.9 प्रतिशत वोट मिले हैं. इसी तरह पंजाब में भी बीजेपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक चैनल ने वहां पर बीजेपी को 4 सीटों पर जीत दर्ज कराई है.