देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. बीजेपी के बाद कांग्रेस भी अपने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है, बाकी 17 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अब तक नहीं हो पाई है. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ किया है कि जल्द ही 17 प्रत्याशियों की सूची जारी होने जा रही है. आज शाम को सीईसी की बैठक होनी है. उसमें सारी सीटें क्लियर हो जाएंगी.
वहीं, कांग्रेस पार्टी में टिकट ना मिलने से कई दावेदार निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. जिस पर प्रीतम सिंह का कहना है कि यह स्वाभाविक बात है और यह लोकतंत्र में होता रहता है. अगर एक सीट पर कई दावेदार होते हैं तो सबको टिकट दे पाना असंभव होता है. ऐसे में बहुत सारे लोग पार्टी के आलाकमान के निर्णय को स्वीकार करते हैं, लेकिन कुछ लोग टिकट ना मिलने पर अपनी क्षणिक नाराजगी भी व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की नाराजगी है, उस नाराजगी को पार्टी की ओर से दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की गुहार लगा रहे हरीश रावत, कार्यकर्ताओं की सीधी ना, सुनिए ऑडियो
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार देर रात कांग्रेस ने 53 नामों की घोषणा की थी. जबकि, अभी 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किया है. उधर, प्रत्याशियों की सूची बाहर आते ही तमाम सीटों पर बगावत के सुर भी उठने लगे. पौड़ी, घनसाली, रुद्रप्रयाग, यमुनोत्री जैसी विधानसभाओं में बगावत के सुर बुलंद हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर कांग्रेस में बगावतः टिकट नहीं मिलने से नाराज सुनीता टम्टा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, यमुनोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से टिकट की घोषणा होते ही बगावत खुलकर सामने आ गई है. टिकट के दावेदार कांग्रेस नेता संजय डोभाल ने अपने पदों से त्यागपत्र देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में प्रीतम सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नाराज दावेदारों को पार्टी की ओर से जल्द मनाया जाएगा.