देहरादून: देश की गिरती जीडीपी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर बैंकिंग सेक्टर में चल रहे मंदी के दौर पर कांग्रेस ने इसके लिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार जिस तरह से आविवेकपूर्ण निर्णय लेने का काम कर रही है, उसका जीता जागता उदाहरण नोटबंदी और जीएसटी है. जिसका परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है. देश की विकास दर 5 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इससे प्रतीत होता है कि देश मंदी की ओर जा रहा है.
प्रीतम सिंह ने कहा केंद्र सरकार ने वादा किया था कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करेगी. उसमें भी देश आज निचले पायदान पर है. इंफ्रास्ट्रक्चर में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन केंद्र की सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है.
पढ़ें- झटकाः ऑनलाइन टिकट बुक कराना हुआ महंगा, अब देना होगा इतना सर्विस चार्ज
उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की मीडिया भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वो पाकिस्तान की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति अपनी जगह है पर देश की अर्थव्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी केंद्र की सरकार की है. ऐसे में केंद्र सरकार इसमें पूरी तरह से विफल साबित हुई है.