ETV Bharat / state

MLA मनोज रावत से अभद्रता, प्रीतम सिंह ने जताई नाराजगी, CM आवास के बाहर धरना देने की दी चेतावनी

केदारनाथ विधायक मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हुई हाथापाई मामले में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

manoj rawat
प्रीतम सिंह
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 6:32 PM IST

देहरादूनः केदारनाथ विधायक मनोज और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हुई हाथापाई का मामला गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक मनोज रावत के साथ हुई अभद्रता की तीखे शब्दों में निंदा की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो उन्हें मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा.

बता दें कि बीती 3 नवंबर को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने को लेकर विधायक मनोज रावत की पवन हंस हेली कंपनी के प्रबंधक के साथ नोकझोंक हो गई थी. इतना ही नहीं देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. आरोप है कि हेली सेवा प्रबंधक ने विधायक के साथ बदतमीजी की और फर्जी विधायक करार दिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने हेली सेवा प्रबंधक के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद हेली सेवा कंपनियों ने सेवाएं रोक दी. जिससे तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामला पुलिस चौकी तक जा पहुंचा. जहां दोनों पक्षों ने फाटा पुलिस चौकी में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर दी है.

CM आवास के बाहर धरना देने की दी चेतावनी

ये भी पढ़ेंः मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हाथापाई, फर्जी MLA कहने का आरोप

वहीं, मामले पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने घोर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसकी वो कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. यह अजीबोगरीब स्थिति है कि प्रदेश के सीएम जब केदारनाथ यात्रा पर जाते हैं तो उनके अधिकारियों की ओर से विधायक मनोज रावत से संपर्क साधकर यह कहा जाता है कि वो भी केदारनाथ में मौजूद रहें. इसके लिए उन्हें हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन जब मनोज रावत केदारनाथ जाने के लिए पवन हंस हेली कंपनी के कार्यालय फाटा पहुंचते हैं तो कंपनी के प्रबंधक उनके साथ अभद्रता करते हैं. प्रीतम सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती हो तो वो धरने पर बैठेंगे.

देहरादूनः केदारनाथ विधायक मनोज और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हुई हाथापाई का मामला गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक मनोज रावत के साथ हुई अभद्रता की तीखे शब्दों में निंदा की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो उन्हें मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा.

बता दें कि बीती 3 नवंबर को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने को लेकर विधायक मनोज रावत की पवन हंस हेली कंपनी के प्रबंधक के साथ नोकझोंक हो गई थी. इतना ही नहीं देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. आरोप है कि हेली सेवा प्रबंधक ने विधायक के साथ बदतमीजी की और फर्जी विधायक करार दिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने हेली सेवा प्रबंधक के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद हेली सेवा कंपनियों ने सेवाएं रोक दी. जिससे तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामला पुलिस चौकी तक जा पहुंचा. जहां दोनों पक्षों ने फाटा पुलिस चौकी में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर दी है.

CM आवास के बाहर धरना देने की दी चेतावनी

ये भी पढ़ेंः मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हाथापाई, फर्जी MLA कहने का आरोप

वहीं, मामले पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने घोर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसकी वो कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. यह अजीबोगरीब स्थिति है कि प्रदेश के सीएम जब केदारनाथ यात्रा पर जाते हैं तो उनके अधिकारियों की ओर से विधायक मनोज रावत से संपर्क साधकर यह कहा जाता है कि वो भी केदारनाथ में मौजूद रहें. इसके लिए उन्हें हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन जब मनोज रावत केदारनाथ जाने के लिए पवन हंस हेली कंपनी के कार्यालय फाटा पहुंचते हैं तो कंपनी के प्रबंधक उनके साथ अभद्रता करते हैं. प्रीतम सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती हो तो वो धरने पर बैठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.