ETV Bharat / state

Ganesh Joshi Controversial Statement: सड़क छाप गुंडे की तरह बयान देते हैं गणेश जोशी- प्रीतम सिंह

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा और राजीव गांधी की शहादत को लेकर जो बयान दिया था, उसके बाद से ही कांग्रेसी आक्रोशित हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने गणेश जोशी को सड़क छाप गुंडे जैसा बयान देने वाला मंत्री बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 6:35 PM IST

सड़क छाप गुंडे जैसे बयान देते हैं गणेश जोशी- प्रीतम सिंह

देहरादून: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा और राजीव गांधी की शहदात को लेकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जो विवादित बयान दिया है, उसको लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने तो गणेश जोशी के इंदिरा और राजीव गांधी पर दिए बयान को सड़क छाप गुंडे का बयान करार दे दिया है.

चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि गणेश जोशी में प्रदेश में मंत्री के पद पर जरुर विराजमान है, लेकिन उनका बौद्धिक स्तर और उनके द्वारा कही गई बात से नहीं लगता है कि एक मंत्री ने कोई बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयानों से ऐसा लगता है, जैसे कोई सड़क छाप गुंडा कोई बात कह रहा है.
पढ़ें- Ganesh Joshi: 'इंदिरा-राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं हादसा' वाले बयान पर गणेश जोशी कायम, कही ये बात

प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कैसे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला हुआ और उनकी शहादत हुई. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत को भी पूरी दुनिया जानती है. लेकिन गणेश जोशी ने जैसे बयान दिया है, उससे उनका बौद्धिक स्तर का पता चलता है.

बता दें कि उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं है. क्योंकि इंदिरा और राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी न की शहादत. राहुल गांधी को इतिहास पढ़ाना चाहिए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के मुताबिक इंदिरा और राजीव गांधी की हत्याओं को शहादत नहीं कहा जा सकता है. उनके इस बयान के बाद से ही वो कांग्रेसियों के निशाने पर आ गए हैं.
पढ़ें- Ganesh Joshi Controversial Statement: गणेश जोशी के बयान पर घमासान, हरदा बोले- सत्ता मद उतारना है जरूरी

सड़क छाप गुंडे जैसे बयान देते हैं गणेश जोशी- प्रीतम सिंह

देहरादून: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा और राजीव गांधी की शहदात को लेकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जो विवादित बयान दिया है, उसको लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने तो गणेश जोशी के इंदिरा और राजीव गांधी पर दिए बयान को सड़क छाप गुंडे का बयान करार दे दिया है.

चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि गणेश जोशी में प्रदेश में मंत्री के पद पर जरुर विराजमान है, लेकिन उनका बौद्धिक स्तर और उनके द्वारा कही गई बात से नहीं लगता है कि एक मंत्री ने कोई बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयानों से ऐसा लगता है, जैसे कोई सड़क छाप गुंडा कोई बात कह रहा है.
पढ़ें- Ganesh Joshi: 'इंदिरा-राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं हादसा' वाले बयान पर गणेश जोशी कायम, कही ये बात

प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कैसे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला हुआ और उनकी शहादत हुई. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत को भी पूरी दुनिया जानती है. लेकिन गणेश जोशी ने जैसे बयान दिया है, उससे उनका बौद्धिक स्तर का पता चलता है.

बता दें कि उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं है. क्योंकि इंदिरा और राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी न की शहादत. राहुल गांधी को इतिहास पढ़ाना चाहिए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के मुताबिक इंदिरा और राजीव गांधी की हत्याओं को शहादत नहीं कहा जा सकता है. उनके इस बयान के बाद से ही वो कांग्रेसियों के निशाने पर आ गए हैं.
पढ़ें- Ganesh Joshi Controversial Statement: गणेश जोशी के बयान पर घमासान, हरदा बोले- सत्ता मद उतारना है जरूरी

Last Updated : Feb 1, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.