डोईवाला: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने चुनावी प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था की ब्रीफिंग पूरी कर ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के श्रीनगर विधानसभा पहुंचेंगे. जहां पीएम श्रीनगर की जनता को संबोधित करेंगे. बता दें कि, प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से सीधे दिल्ली से श्रीनगर पहुंचेंगे. जहां पीएम रैली को संबोधित करेंगे. रैली को संबोधित करने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से सवा तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और तीन बजकर 40 मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है. पीएम मोदी श्रीनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें पौड़ी, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, देवप्रयाग से पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में रैली में शामिल होंगे और श्रीनगर से ही कई विधानसभाओं की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे.