देहरादून: उत्तराखंड में हर बीतते दिन के साथ लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के मैदान से लेकर पहाड़ों तक कोरोना पैर पसार चुका है. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी है. सरकार अपनी ओर से कोरोना की रोकथाम के साथ ही प्रवासियों के लिए लगातार व्यवस्थाएं जुटाने में लगी. रविवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना और लॉकडाउन के हालातों की जानकारी दी.
इसके अलावा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेश में कोरोना के मामलों के साथ ही, प्रवासियों को लेकर की जाने वाली व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी. आइये आपको बताते हैं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा.
मुख्य सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु
- कुछ दिन पहले राज्य में कोरोना के 70 कोरोना मरीज थे. आज राज्य में ये मामले बढ़कर 300 के आस-पास पहुंच गये हैं.
- प्रदेश में 56 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
- प्रदेश में 238 सक्रिय केस हैं
- प्रदेश में 1.75% सेम्पल पॉजिटिव निकल रहे हैं, जोकि अभी अच्छी स्थिति है.
- फ्लाइट्स से राज्य में पहुंचने वाले लोगों को होटलों में किया जाएगा पेड क्वारंटाइन
- राज्य में आने वाले बिजनेस के सिलसिले में आने वाले लोगों के लिए जारी की गई विशेष गाइडलाइंस
- 14 दिन क्वारंटाइन न होने के लिए बनाए गए कुछ खास नियम
- राज्य द्वारा चिन्हित होटलों में पूरे प्रोटोकाल के साथ होगी मीटिंग
- अलग-अलग 24 देशों से 200 लोग उत्तराखंड के है.
- जिनमें दुबई से 45, इंडोनेशिया से 40,थाईलैंड से 31,मालदीव से 11 लोग उत्तराखंड के है.
- दिल्ली और अलग जगहों पर क्वारंटाइन 3 लोग आ चुके हैं उत्तराखंड.
- राज्य में क्वारंटाइन के लिए व्यवस्था तैयार
- लापरवाही मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मारेगी छापा
- सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी पर करना होगा रिस्पॉन्स
- उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 3 हजार से ज्यादा मुकदमें और गिरफ्तारी भी हुई है.