ETV Bharat / state

वन विभाग में तबादलों को लेकर तैयारियां तेज, संरक्षित और संवेदनशील क्षेत्रों में दूर होगी कर्मियों की कमी - transfer in Uttarakhand Forest Department

उत्तराखंड वन विभाग में तबादलों को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है. विभाग में प्राथमिकता के आधार पर कर्मियों की कमी को दूर करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके साथ ही विभाग में आईएफएस अधिकारियों के भी तबादले होने हैं. जिसके लिए सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक की जाएगी. अभी यह बैठक कब होगी यह तय नहीं हुआ है.

Preparations fast for transfers in Forest Department
वन विभाग में तबादलों को लेकर तैयारियां तेज
author img

By

Published : May 19, 2023, 3:28 PM IST

Updated : May 19, 2023, 4:56 PM IST

वन विभाग में तबादलों को लेकर तैयारियां तेज

देहरादून: उत्तराखंड में स्थानांतरण सत्र शुरू होते ही तमाम विभाग कर्मचारियों के स्थानांतरण की तैयारियों में जुट गए हैं. उत्तराखंड का वन विभाग भी कर्मचारियों के तबादलों पर होमवर्क में जुटा हुआ है. खास तौर पर संरक्षित और संवेदनशील वन क्षेत्रों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए भी विभाग खाका तैयार कर रहा है.

वन विभाग में कर्मचारियों के तबादलों के लिए गठित समितियों ने तमाम आवेदनों पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसके तहत प्रदेश भर के वन क्षेत्रों में कर्मियों के तबादले किए जाने हैं. इसके लिए पूर्व से ही समितियां गठित हैं, जिनके पास कर्मचारियों के तबादले से जुड़े आवेदन भी पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- Assembly Back Door Recruitment: 'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' हरक सिंह रावत का सनसनीखेज बयान

बता दें विभिन्न विभागों की तरफ से भी मौजूदा समय में स्थानांतरण सत्र शुरू होने के बाद यह कसरत की जा रही है. वन विभाग भी इसी स्थानांतरण सत्र के नियमों के आधार पर तय समय पर ही कर्मचारियों के स्थानांतरण के प्रयास में जुटा हुआ है. इसके तहत फॉरेस्ट गार्ड से लेकर रेंजर तक के अधिकारियों के तबादले किए जाने हैं. लिहाजा प्रयास किया जा रहा है कि अति संवेदनशील और रिजर्व क्षेत्रों में कर्मचारियों की जो कमी बनी आ रही है उसे दूर किया जाए. इसी आधार पर होमवर्क को किया जा रहा है.
पढ़ें- विधानसभा बैक डोर भर्ती में बर्खास्त 228 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, विशेष अनुग्रह याचिका खारिज

कर्मचारियों की तबादले से जुड़ी कोशिशों के साथ ही विभाग में फिलहाल आईएफएस अधिकारियों के भी तबादले होने हैं. जिसके लिए सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक की जाएगी. अभी यह बैठक कब होगी यह तय नहीं हुआ है. नए प्रमुख वन संरक्षक की नियुक्ति के बाद जल्द ही इस पर भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में एक तरफ मुख्यालय स्तर पर कर्मचारियों की नई तैनाती पूरी की जा रही है, तो दूसरी तरफ आईएफएस अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर भी शासन स्तर पर जल्द फैसला लिया जाएगा.

वन विभाग में तबादलों को लेकर तैयारियां तेज

देहरादून: उत्तराखंड में स्थानांतरण सत्र शुरू होते ही तमाम विभाग कर्मचारियों के स्थानांतरण की तैयारियों में जुट गए हैं. उत्तराखंड का वन विभाग भी कर्मचारियों के तबादलों पर होमवर्क में जुटा हुआ है. खास तौर पर संरक्षित और संवेदनशील वन क्षेत्रों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए भी विभाग खाका तैयार कर रहा है.

वन विभाग में कर्मचारियों के तबादलों के लिए गठित समितियों ने तमाम आवेदनों पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसके तहत प्रदेश भर के वन क्षेत्रों में कर्मियों के तबादले किए जाने हैं. इसके लिए पूर्व से ही समितियां गठित हैं, जिनके पास कर्मचारियों के तबादले से जुड़े आवेदन भी पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- Assembly Back Door Recruitment: 'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' हरक सिंह रावत का सनसनीखेज बयान

बता दें विभिन्न विभागों की तरफ से भी मौजूदा समय में स्थानांतरण सत्र शुरू होने के बाद यह कसरत की जा रही है. वन विभाग भी इसी स्थानांतरण सत्र के नियमों के आधार पर तय समय पर ही कर्मचारियों के स्थानांतरण के प्रयास में जुटा हुआ है. इसके तहत फॉरेस्ट गार्ड से लेकर रेंजर तक के अधिकारियों के तबादले किए जाने हैं. लिहाजा प्रयास किया जा रहा है कि अति संवेदनशील और रिजर्व क्षेत्रों में कर्मचारियों की जो कमी बनी आ रही है उसे दूर किया जाए. इसी आधार पर होमवर्क को किया जा रहा है.
पढ़ें- विधानसभा बैक डोर भर्ती में बर्खास्त 228 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, विशेष अनुग्रह याचिका खारिज

कर्मचारियों की तबादले से जुड़ी कोशिशों के साथ ही विभाग में फिलहाल आईएफएस अधिकारियों के भी तबादले होने हैं. जिसके लिए सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक की जाएगी. अभी यह बैठक कब होगी यह तय नहीं हुआ है. नए प्रमुख वन संरक्षक की नियुक्ति के बाद जल्द ही इस पर भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में एक तरफ मुख्यालय स्तर पर कर्मचारियों की नई तैनाती पूरी की जा रही है, तो दूसरी तरफ आईएफएस अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर भी शासन स्तर पर जल्द फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.