चमोली: त्रिवेंद्र सरकार तीन मार्च से गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने जा रही है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ त्रिवेंद्र सरकार के चौथे बजट सत्र का शुभारंभ होगा. भराड़ीसैंण में होने वाले बजट सत्र को लेकर प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दिवालीखाल से लेकर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इतना ही नहीं आस-पास के जंगलों में भी पुलिस की तैनाती की गई है.
तीन से सात मार्च तक गैरसैंण में त्रिवेंद्र सरकार का बजट सत्र आयोजित होना है. जिसके लिए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भराड़ीसैंण पहुंच चुकी हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी भराड़ीसैंण पहुंच चुके हैं. विधायकों, मंत्रियों और अधिकारियों का भराड़ीसैंण पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल व डीजल के दाम
सत्र की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला, चमोली डीएम स्वाति एस भदौरिया ने पुलिस व विधानसभा सत्र की ड्यूटी में तैनात अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- GULLY TALENT: मिलिए, उत्तराखंड के पहले गढ़वाली रैपर 'त्राटक' से
चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने बताया कि बजट सत्र को देखते हुए गैरसैंण और उसके आस-पास के इलाकों में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. सुऱक्षा के लिहाज से क्षेत्र को चार जोन और सात सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक एडिशनल एसपी को इंचार्ज बनाया गया है. जबकि प्रत्येक सेक्टर में डिप्टी एसपी को इंचार्ज बनाया गया है. गैरसैंण में एक कंपनी पुरुष पीएसी और एक कंपनी महिला पीएसी भी तैनात की गई है. इसके साथ एटीएस और बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम को भी लगाया गया है.