देहरादून: राजधानी देहरादून स्थित दरबार साहिब में हर साल लगने वाले ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस साल श्री झंडा जी का ऐतिहासिक मेला 2 अप्रैल को पंचमी तिथि पर विधि विधान के साथ शुरू होगा.
गुरुवार को झंडे जी के आरोहण और मेले के आयोजन को लेकर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही मेला प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.
बता दें कि महाराज जी ने अपने संदेश में सभी संगतों व श्रद्धालुओं को मेले में शामिल होते समय कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते भारत सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
जानकारी के मुताबिक दून के संस्थापक श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के रूप में हर साल श्री दरबार साहिब देहरादून में श्री झंडे जी मेले का आयोजन किया जाता है. श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म पंजाब के कीरतपुर जिला होशियारपुर में वर्ष 1646 को (होली के पांचवें दिन चैत्रवदी पंचमी) हुआ था.
तब से हर साल संगतों द्वारा देहरादून में होली के पांचवें दिन (चैत्रवदी पंचमी) ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले का आयोजन भक्तिभाव के साथ किया जाता है. इस साल जसवीर सिंह निवासी जैलसिंह नगर, रोपड़ पंजाब को श्री झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का अवसर मिलेगा.