डोईवाला: शुगर मिल डोईवाला में गन्ना पेराई सत्र 2023-24 की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शुगर मिल की सभी मशीनों का ट्रायल भी किया जा चुका है और नवंबर 20 तारीख से डोईवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने की उम्मीद है. डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक डी पी सिंह ने बताया कि पेराई सत्र के समय मशीनों में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसलिए सभी मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गन्ना सेंटरों पर घटतोली ना हो, इसके लिए सभी 53 गन्ना सेंटरों को कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है.
अधिशासी निदेशक डी पी सिंह ने बताया कि शुगर मिल की महत्वपूर्ण मशीनों की टेस्टिंग कर ली गई है और शुगर मिल के सभी कर्मचारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं जिनकी जो जिम्मेदारी है, उसे समय रहते पूरा कर लें. उन्होंने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार चीनी की रिकवरी बेहतर आए, इसलिए सभी तैयारी कर ली गई हैं और उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वह साफ सुथरा गन्ना शुगर मिल में लेकर आए.
पढ़ें-मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डोईवाला में किया गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, किसानों ने किया विरोध
वहीं किसान नेता मनोज नोटियाल व रणजोध सिंह ने शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र चलने से पहले समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गन्ने को तैयार करने में कड़ी मेहनत और अधिक पैसा खर्च होता है और उन्होंने सरकार से इस बार गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपए घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस बार गन्ने की फसल पर मौसम की मार पड़ी है. जिससे गन्ने का वजन कम हो रहा है. वहीं जमीन पर गिरने की वजह से गन्ना खराब भी हो रहा है. उन्होंने शुगर मिल का पेराई सत्र को जल्द शुरू करने की मांग की है.