ETV Bharat / state

प्रेमलाल ने संभाला मसूरी के SDM का पदभार, कोरोना नियंत्रण को बताया प्राथमिकता

मसूरी एसडीएम प्रेमलाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए विशेष एहतियात बरते जाऐंगे. उन्होंने कहा कि मसूरी में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा, जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सके.

mussoorie sdm prem lal
एसडीएम प्रेम लाल ने की पत्रकार वार्ता.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 11:05 PM IST

मसूरी: एसडीएम प्रेमलाल ने मसूरी का कार्यभार संभालते ही पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एहतियात बरत कर लोगों को जागरूक किया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.

उन्होंने कहा कि मसूरी में स्थापित क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है. वर्तमान में चार क्वारंटाइन सेंटर हैं, जिसमें बाहर से आने वाले 12 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. एसडीएम ने कहा कि मसूरी में सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए जाने के साथ मास्क पहनने को लेकर जागरूकता लाने को कहा जाएगा. कोविड-19 के तहत सरकार और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना के विमान की सफल लैंडिंग

उन्होंने कहा कि मसूरी में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा, जिससे कि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. एसडीएम प्रेमलाल ने कहा कि मानसून का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में शहर में जलभराव की स्थिति ना हो उसको लेकर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किया जाना है. इसको लेकर जल्द नगर पालिका प्रशासन सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की जाएगी.

मसूरी: एसडीएम प्रेमलाल ने मसूरी का कार्यभार संभालते ही पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एहतियात बरत कर लोगों को जागरूक किया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.

उन्होंने कहा कि मसूरी में स्थापित क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है. वर्तमान में चार क्वारंटाइन सेंटर हैं, जिसमें बाहर से आने वाले 12 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. एसडीएम ने कहा कि मसूरी में सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए जाने के साथ मास्क पहनने को लेकर जागरूकता लाने को कहा जाएगा. कोविड-19 के तहत सरकार और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना के विमान की सफल लैंडिंग

उन्होंने कहा कि मसूरी में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा, जिससे कि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. एसडीएम प्रेमलाल ने कहा कि मानसून का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में शहर में जलभराव की स्थिति ना हो उसको लेकर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किया जाना है. इसको लेकर जल्द नगर पालिका प्रशासन सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.