देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला सुर्खियों में है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने साल 2016 के बाद हुई सभी तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के राजनीतिक कैरियर पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है तो वहीं पिछले कई सालों से काम कर रहे 228 लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, इस फैसले के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के करीबी लगातार ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, ऋतु खंडूड़ी ने भी इस मामले में अपनी बात कही है.
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बड़ा एक्शन लेते हुए साल 2016 से लेकर 2022 तक हुई 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त कर दिया है. ऋतु खंडूड़ी के इस फैसले से जहां एक तरफ जन भावनाओं का समर्थन है तो दूसरी तरफ एक पक्ष ऐसा भी है, जो कि बेहद नाराज है. इस नाराजगी का असर इन दिनों सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. जहां पर प्रेमचंद अग्रवाल के करीबी लगातार ऋतु खंडूड़ी पर निशाना साध रहे हैं.
ऐसा ही एक सोशल मीडिया पोस्ट ऋषिकेश से वायरल हुआ है. जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के करीबी सुमित सेठी ने सोशल मीडिया पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की ओर से की गई नियुक्तियों के संबंध में पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने ऋतु खंडूड़ी के इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने लिखा है कि जहां एक तरफ स्पीकर ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड के 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के बाहर के लोगों को अपने स्टाफ में नियुक्त कर रही हैं. जो उत्तराखंड के लोगों के विरोध में लिया गया निर्णय है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा भर्ती घोटाले में नया मोड़, वायरल हुआ नया नियुक्ति पत्र, जानें क्या बोलीं ऋतु खंडूड़ी
सुमित सेठी खुद को प्रेमचंद अग्रवाल का सोशल मीडिया प्रभारी बता रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर बीजेपी के ही लोगों के बीच खिंच रही इन तलवारों (Premchand Aggarwal Supporters target on Ritu Khanduri) को लेकर कांग्रेस को भी निशाना साधने का मौका मिल गया है. ऋषिकेश के कांग्रेस नेता दीपक जाटव (Congress leader Deepak Jatav) ने इसे सार्वजनिक तौर से बीजेपी की पोल खोलना करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं में भीतरघात और आपसी मतभेद को विधानसभा भर्ती घोटाले ने सामने ला दिया है.
विधानसभा सचिव गैरसैंण अटैचः जहां एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए और कुछ लोगों के विरोध का सामना करते हुए तमाम बड़े फैसले लिए तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सचिव पद से हटाए गए शैलेंद्र सिंघल को देहरादून से गैरसैंण के लिए रवाना कर दिया है. उन्हें भराड़ीसैंण में अटैच कर दिया गया है. बता दें कि विधानसभा भर्ती प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुकेश सिंघल पर जांच करने के आदेश जारी किए थे.