ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के कूड़ा निस्तारण के लिए वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने 2 करोड़ 32 लाख रुपए की पहली किस्त अवमुक्त कर दी है. ऐसे में उम्मीद है कि अब ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण की समस्या जल्द दूर होगी. वहीं, प्रेमचंद अग्रवाल (Uttarakhand Finance Minister Premchand Aggarwal) के ऋषिकेश पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए बजट रिलीज करने पर आभार भी जताया.
बता दें कि ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण की समस्या गंभीर बनी हुई है. इसको लेकर आंदोलन (Rishikesh Garbage Disposal Dispute) भी हुए. अब वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) के खाली भूखंड पर पड़े कूड़े के निस्तारण के लिए उनकी ओर से सदैव प्रयास किया गया. इसी कड़ी में 6 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. इसमें पहले किस्त के रूप में आज 2 करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रुपए अवमुक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद ऋषिकेश के सौंदर्यीकरण का कार्य दोगुनी गति से किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण (Garbage Disposal in Rishikesh) और पार्किंग उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. कूड़ा निस्तारण के साथ ही पार्किंग का कार्य प्रगति पर है. ऋषिकेश समेत मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम का कायाकल्प होने जा रहा है. करीब 1600 करोड़ रुपए की धनराशि से न सिर्फ पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों बल्कि स्थानीय नागरिकों, व्यापारिक वर्ग को भी लाभ मिलेगा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके प्रयासों से संजय झील (Rishikesh Sanjay Lake) आज अपने अस्तित्व में आ सकी है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में गीले कूड़े से बनेगी खाद, अब Waste नहीं जाएगा 'वेस्ट'
वहीं, पार्षद शिव कुमार गौतम (Councilor Shiv Kumar Gautam) और विकास तेवतिया ने कहा कि लगातार जनता के बीच कुछ तथाकथित और विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं. मॉनसून के दौरान तीन महीने तक मशीन कूड़ा निस्तारण का कार्य नहीं कर पाता है. ऐसे में विरोधियों की ओर से धरने पर बैठकर धन अभाव की बात कहकर दुष्प्रचार किया गया, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि यह उनकी आदत में शुमार है.