ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बर्फबारी से खिले किसानों के चेहरे, खेती के लिए मुफीद हिमपात - Uttarakhand Agriculture Minister Subodh Uniyal

प्रदेश में नवंबर के पहले हफ्ते से ही शुरू हुई बर्फबारी एक तरफ पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशखबरी बनी हुई है तो दूसरी तरफ किसानों के लिए भी यह बर्फबारी किसी सौगात से कम नहीं है.

Uttarakhand Snowfall News
उत्तराखंड में बर्फबारी से खिले किसानों के चेहरे
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 7:43 PM IST

देहरादून: प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड में इजाफा कर दिया है. वहीं प्रदेश में नवंबर के पहले हफ्ते से ही शुरू हुई बर्फबारी एक तरफ पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशखबरी बनी हुई है तो दूसरी तरफ किसानों के लिए भी यह बर्फबारी किसी सौगात से कम नहीं है. पहाड़ी जिलों में हुई बर्फबारी से फलों के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है तो कई फसलों को भी इसका फायदा होगा.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल.

प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है, राज्य में बर्फबारी का इस सीजन में यह दूसरा दौर है. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस बार प्रदेश में अच्छी बर्फबारी होगी. लिहाजा, इसका फायदा भी विभिन्न सेक्टर को होने की उम्मीद है. एक तरफ बर्फबारी के कारण राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है तो दूसरा कृषि सेक्टर भी बर्फबारी से अच्छी ग्रोथ ले सकता है. राज्य में बर्फबारी के चलते रवि की फसल के साथ-साथ दलहनी फसलों को भी फायदा पहुंचेगा.

पढ़ें-CM ने किया पौड़ी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन, साहसिक खेलों को मिलेगी नई पहचान

उधर, बागवानी को भी इससे लाभ मिलने जा रहा है. अभी की जा रही है कि सेब, चुल्लू, पलम, नाशपाती और दूसरे फलों के उत्पादन में भी इस बर्फबारी के चलते इजाफा हो सकता है. पहाड़ी जिलों में पानी की कमी को बर्फबारी पूरी करेगी और जमीन पर नमी के कारण फसल भी बेहतर होने की संभावना है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह की बर्फबारी हो रही है, उससे कृषि विभाग ये उम्मीद है कि आने वाले समय में फसल को इसका लाभ मिलेगा.

देहरादून: प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड में इजाफा कर दिया है. वहीं प्रदेश में नवंबर के पहले हफ्ते से ही शुरू हुई बर्फबारी एक तरफ पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशखबरी बनी हुई है तो दूसरी तरफ किसानों के लिए भी यह बर्फबारी किसी सौगात से कम नहीं है. पहाड़ी जिलों में हुई बर्फबारी से फलों के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है तो कई फसलों को भी इसका फायदा होगा.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल.

प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है, राज्य में बर्फबारी का इस सीजन में यह दूसरा दौर है. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस बार प्रदेश में अच्छी बर्फबारी होगी. लिहाजा, इसका फायदा भी विभिन्न सेक्टर को होने की उम्मीद है. एक तरफ बर्फबारी के कारण राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है तो दूसरा कृषि सेक्टर भी बर्फबारी से अच्छी ग्रोथ ले सकता है. राज्य में बर्फबारी के चलते रवि की फसल के साथ-साथ दलहनी फसलों को भी फायदा पहुंचेगा.

पढ़ें-CM ने किया पौड़ी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन, साहसिक खेलों को मिलेगी नई पहचान

उधर, बागवानी को भी इससे लाभ मिलने जा रहा है. अभी की जा रही है कि सेब, चुल्लू, पलम, नाशपाती और दूसरे फलों के उत्पादन में भी इस बर्फबारी के चलते इजाफा हो सकता है. पहाड़ी जिलों में पानी की कमी को बर्फबारी पूरी करेगी और जमीन पर नमी के कारण फसल भी बेहतर होने की संभावना है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह की बर्फबारी हो रही है, उससे कृषि विभाग ये उम्मीद है कि आने वाले समय में फसल को इसका लाभ मिलेगा.

Last Updated : Nov 19, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.