देहरादून: प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड में इजाफा कर दिया है. वहीं प्रदेश में नवंबर के पहले हफ्ते से ही शुरू हुई बर्फबारी एक तरफ पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशखबरी बनी हुई है तो दूसरी तरफ किसानों के लिए भी यह बर्फबारी किसी सौगात से कम नहीं है. पहाड़ी जिलों में हुई बर्फबारी से फलों के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है तो कई फसलों को भी इसका फायदा होगा.
प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है, राज्य में बर्फबारी का इस सीजन में यह दूसरा दौर है. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस बार प्रदेश में अच्छी बर्फबारी होगी. लिहाजा, इसका फायदा भी विभिन्न सेक्टर को होने की उम्मीद है. एक तरफ बर्फबारी के कारण राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है तो दूसरा कृषि सेक्टर भी बर्फबारी से अच्छी ग्रोथ ले सकता है. राज्य में बर्फबारी के चलते रवि की फसल के साथ-साथ दलहनी फसलों को भी फायदा पहुंचेगा.
पढ़ें-CM ने किया पौड़ी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन, साहसिक खेलों को मिलेगी नई पहचान
उधर, बागवानी को भी इससे लाभ मिलने जा रहा है. अभी की जा रही है कि सेब, चुल्लू, पलम, नाशपाती और दूसरे फलों के उत्पादन में भी इस बर्फबारी के चलते इजाफा हो सकता है. पहाड़ी जिलों में पानी की कमी को बर्फबारी पूरी करेगी और जमीन पर नमी के कारण फसल भी बेहतर होने की संभावना है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह की बर्फबारी हो रही है, उससे कृषि विभाग ये उम्मीद है कि आने वाले समय में फसल को इसका लाभ मिलेगा.