देहरादून: महिला दून मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला की मौत हुई थी. जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में मृतका कोरोना पॉजिटिव निकली है. महिला की मौत दौरा पड़ने के वजह से हुई थी. महिला शामली की रहने वाली थी.
महिला की मौत के बाद अस्पताल स्टाफ हरकत में आ गया है. महिला के परिजनों का भी सैम्पल लिया जा रहा है. साथ ही अस्पताल के स्टाफ को क्वारंटाइन करने की तैयारी है. प्रदेश में अभी तक तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही एक्शन में अमित नेगी, सभी जिलों के CMO को कड़े निर्देश
बता दें, प्रदेश में बीते रोज 24 घंटे में कोरोना के 73 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 297 पहुंच गया है.