देहरादून: राजधानी का ऐतिहासिक प्रभात सिनेमा अब यादों में सिमट कर रह जाएगा. 73 सालों के मनोरंजन सफर के बाद ऐतिहासिक प्रभात सिनेमा घर के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. सिनेमा घर के स्थान पर दूनवासियों के लिए एक आलीशान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जो 'प्रभात हाउस' के नाम से जाना जाएगा.
बता दें कि, चकराता रोड पर साल 1947 में प्रभात सिनेमा घर की शुरूआत स्थानीय व्यापारी टीसी नागलिया ने की थी. उनके निधन के बाद बेटे दीपक नागलिया ने इसका संचालन किया. साल 1977 में इसकी मरम्मत की गई. जिसके बाद यहां सीटों की संख्या को 500 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया. प्रभात सिनेमा घर में बॉबी, आप की कसम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी कई हिट फिल्में प्रदर्शित हुई थी. अपने 73 साल के सफर में इस सिनेमाघर में 1 लाख 5 हजार 120 फिल्मों के शो रिलीज हुए.
ये भी पढ़ें: राम भक्तों का 500 साल का सपना हुआ साकार, धर्मनगरी से फूंका था आंदोलन का बिगुल
यह सिनेमा घर 73 साल पुराना है. दून के इस सिनेमा घर में अभिनेता ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी 25 हफ्तों तक बड़े पर्दे पर लगी रही थी. यही कारण है कि वर्तमान में प्रभात सिनेमा घर का संचालन कर रहे तुषार नागलिया ने सिनेमा घर को बंद करने से पहले 30 मार्च को इसी बॉबी फिल्म को दोबारा दिखाने का मन बनाया था. लेकिन दुर्भाग्यवश यह नहीं हो सका और सिनेमा घर को मजबूरन पहले ही बंद करना पड़ा.
प्रभात सिनेमा घर को संचालित करने वाले दीपक नागलिया का कहना है कि वह ऐतिहासिक सिनेमाघर को बिल्कुल बंद नहीं करना चाहते थे. लेकिन, मल्टीप्लेक्स के बाद सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों को नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ऐतिहासिक सिनेमा घर को बंद करने का फैसला लिया.
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए दीपक नागलिया ने कहा कि प्रभात सिनेमा घर से लोगों का खास लगाव है. ऐसे में इस जुड़ाव को बरकरार रखने के लिए ऐतिहासिक प्रभात सिनेमा घर के स्थान पर आलीशान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तैयार करने जा रहे हैं. जिसे 'प्रभात हाउस' नाम दिया जाएगा. इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का नक्शा भी पास हो चुका है और अगले दो से 3 महीनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.