देहरादून : कोरोना वायरस महामारी की जंग मे अहम भुमिका निभा रहे डॉक्टर व अन्य स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय युवा मोर्चा आगे आया है. भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने गांधी शताब्दी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सीएमओ मीनाक्षी जोशी को 50 पीपीई किट भेंट की.
सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना योद्धाओं की मदद तो की ही जा रही है, लेकिन समाज के सभी वर्ग उनकी मदद कर रहे हैं. इस मौके पर सीएमओ ने भाजपा युवा मोर्चा के इस योगदान को अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा के लिए अहम बताया है.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकरः देश में संक्रमण का आंकड़ा 16 हजार के पार, उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 42
उत्तराखंड में कोरोना
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है. शनिवार को रुड़की से कोरोना के दो नये मामले सामने आये थे. दोनों ही कोरोना संक्रमित जमाती बताये जा रहे हैं. हीं प्रदेश में अब तक 9 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं.