ऋषिकेश: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में ऋषिकेश एम्स अहम भूमिका निभा रहा है. ऋषिकेश एम्स अब पोर्टेबल वेंटिलेटर का प्रयोग करेगा. इसके साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए एम्स प्रशासन ने कुछ नई आधुनिक मशीनें भी लगवाई हैं.
एम्स हॉस्पिटल अफेयर्स डीन डॉ यूबी मिश्रा ने बताया कि अब एम्स में पोर्टेबल वेंटिलेटर यानी ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है. बहुत इमरजेंसी की स्थिति में इस पोर्टेबल वेंटिलेटर का प्रयोग किया जाएगा. पोर्टेबल वेंटिलेटर के सहारे मरीजों को नाजुक स्थिति में एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में रेफर किया जा सकता है.
बता दें कि भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं उत्तराखंड की बात करें तो प्रदेश में अभीतक 32 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना से लड़ रहा है.