विकासनगर: कालसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवी के साहिया में बनी व्यायामशाला बदहाल हो चुकी है. वर्ष 2004-05 में 11 लाख की लागत से बनी व्यायामशाला इन दिनों देखरेख के अभाव में खस्ताहाल हो चुका है. युवाओं के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा 11 लाख रुपए स्वीकृत कर युवा कल्याण विभाग को इसकी जिम्मेवारी सौंपी थी. युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को इसका निर्माण कार्य सौंपा गया. वर्ष 2005 में यह व्यायामशाला बनकर तैयार हुई थी. लेकिन आज ये व्यायामशाला अपने बदहाली के आंसू रो रही है.
गौर हो कि 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस व्यायामशाला की सुध न ही विभागीय अधिकारियों द्वारा ली गई न ही ब्लॉक और ग्राम पंचायत द्वारा. वर्तमान में व्यामशाला की स्थिति दयनीय बनी हुई है. व्यायामशाला में पेयजल, बिजली सहित सभी सुविधाएं थी, लेकिन बिजली व पेयजल बिल का भुगतान न होने पर करीब तीन चार वर्ष पूर्व कनेक्शन काट दिया गया.
यह भी पढ़ेंः सीएम के फोन पर सिरफिरे युवक ने दी हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार
इस संबंध में पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि 11 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग द्वारा इसका कार्य 2005 में पूर्ण कर लिया गया था. उसके बाद विद्युत व पेयजल संयोजन उनके द्वारा जल संस्थान व विद्युत विभाग से लिया गया. जिसे ग्राम प्रधान पंचायत के नाम न कर व्यक्तिगत रूप से मेरे नाम कर दिया गया है. जिसका बिल व्यक्तिगत रूप से विद्युत का 1 लाख व पेयजल का 65 हजार रुपए आज भी विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है. जबकि यह बिल ग्राम पंचायत को दिया जाना चाहिए था.