ETV Bharat / state

देहरादून में शुरू हुआ पॉलीथिन कचरा बैंक, प्रेमचंद अग्रवाल ने किया उद्घाटन - Polythene Garbage Bank

Polythene Garbage Bank in Dehradun देहरादून में पॉलीथिन कचरा बैंक की शुरुआत कर दी गई है, छावनी परिषद क्षेत्र में पॉलीथिन कचरा बैंक खोला गया है. इसका उद्घाटन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. इसके जरिये प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया जाएगा.

Etv Bharat
देहरादून में शुरू हुआ पॉलीथिन कचरा बैंक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 9:42 PM IST

देहरादून में शुरू हुआ पॉलीथिन कचरा बैंक

देहरादून: छावनी क्षेत्र के अंतर्गत पॉलिथीन कचरा बैंक का आज उद्घाटन किया गया. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में कचरा बैंक की शुरुआत की. यह पहला बैंक है जो घरों और सड़कों से प्लास्टिक कचरे को साफ करेगा. साथ ही इसके जरिए लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.

प्लास्टिक कचरा बैंक के जरिए प्लास्टिक कचरे के निस्तारण को लेकर नई शुरुआत की गई है. छावनी क्षेत्र में छावनी परिषद देहरादून की तरफ इसकी पहल की गई है. दरअसल प्लास्टिक कचरे की समस्या को देखते हुए छावनी परिषद ने प्लास्टिक कचरा बैंक को शुरू किया गया है. इस दौरान छावनी परिषद ने रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बीच पॉलिथीन एंड ई-वेस्ट कलेक्शन कंपटीशन भी आयोजित करवाया गया. जिससे लोगों को प्लास्टिक कचरे को लेकर जागरूक किया जा सकेय इस दौरान कंपटीशन में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले संगठन को शहरी विकास मंत्री की तरफ से भी पुरस्कृत किया गया. उधर इसी तर्ज पर देहरादून प्रेमनगर में भी पॉलीथीन कचरा बैंक का संचालन शुरू किए जाने का फैसला किया गया है.

पढे़ं- PM मोदी ने 'मन की बात' में नैनीताल की 'घोड़ा लाइब्रेरी' का किया जिक्र, युवाओं की जमकर तारीफ की

इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा संग्रहण केंद्रों में पॉलिथीन अपशिष्ट को ₹3 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा. उन्होंने बताया पॉलीथीन कचरा बैंक में आम लोग पॉलीथीन कचरा भेज सकते हैं. इसका भी बैंक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.

पढे़ं- Haryana Roti Bank: हरियाणा का ऐसा बैंक जहां जमा होती है रोटी, हजारों गरीब परिवारों तक हर रोज पहुंचता है खाना

बता दें प्लास्टिक कचरे को लोगों के घरों से लेकर सड़कों तक से कलेक्ट किया जाएगा, फिर इसे आगे निस्तारण के लिए भी भेजा जाएगा. इसमें प्लास्टिक कचरा बैंक संग्रहित किए गए कचरे के जरिए टाइल्स, गमले,बोर्ड जैसी तमाम सजावटी चीजें बनाई जाएंगी.इस बैंक के जरिए हर महीने कम से कम 70 तन से 100 टन तक कि पॉलीथीन कचरा खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिए प्लास्टिक कचरे से बनने वाले तमाम चीजों का निर्माण होगा और उसे फिर आगे बाजार में बेचा जाएगा.

देहरादून में शुरू हुआ पॉलीथिन कचरा बैंक

देहरादून: छावनी क्षेत्र के अंतर्गत पॉलिथीन कचरा बैंक का आज उद्घाटन किया गया. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में कचरा बैंक की शुरुआत की. यह पहला बैंक है जो घरों और सड़कों से प्लास्टिक कचरे को साफ करेगा. साथ ही इसके जरिए लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.

प्लास्टिक कचरा बैंक के जरिए प्लास्टिक कचरे के निस्तारण को लेकर नई शुरुआत की गई है. छावनी क्षेत्र में छावनी परिषद देहरादून की तरफ इसकी पहल की गई है. दरअसल प्लास्टिक कचरे की समस्या को देखते हुए छावनी परिषद ने प्लास्टिक कचरा बैंक को शुरू किया गया है. इस दौरान छावनी परिषद ने रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बीच पॉलिथीन एंड ई-वेस्ट कलेक्शन कंपटीशन भी आयोजित करवाया गया. जिससे लोगों को प्लास्टिक कचरे को लेकर जागरूक किया जा सकेय इस दौरान कंपटीशन में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले संगठन को शहरी विकास मंत्री की तरफ से भी पुरस्कृत किया गया. उधर इसी तर्ज पर देहरादून प्रेमनगर में भी पॉलीथीन कचरा बैंक का संचालन शुरू किए जाने का फैसला किया गया है.

पढे़ं- PM मोदी ने 'मन की बात' में नैनीताल की 'घोड़ा लाइब्रेरी' का किया जिक्र, युवाओं की जमकर तारीफ की

इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा संग्रहण केंद्रों में पॉलिथीन अपशिष्ट को ₹3 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा. उन्होंने बताया पॉलीथीन कचरा बैंक में आम लोग पॉलीथीन कचरा भेज सकते हैं. इसका भी बैंक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.

पढे़ं- Haryana Roti Bank: हरियाणा का ऐसा बैंक जहां जमा होती है रोटी, हजारों गरीब परिवारों तक हर रोज पहुंचता है खाना

बता दें प्लास्टिक कचरे को लोगों के घरों से लेकर सड़कों तक से कलेक्ट किया जाएगा, फिर इसे आगे निस्तारण के लिए भी भेजा जाएगा. इसमें प्लास्टिक कचरा बैंक संग्रहित किए गए कचरे के जरिए टाइल्स, गमले,बोर्ड जैसी तमाम सजावटी चीजें बनाई जाएंगी.इस बैंक के जरिए हर महीने कम से कम 70 तन से 100 टन तक कि पॉलीथीन कचरा खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिए प्लास्टिक कचरे से बनने वाले तमाम चीजों का निर्माण होगा और उसे फिर आगे बाजार में बेचा जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2023, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.