देहरादून: उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आज भी कई ऐसी प्रतिभाएं हैं, जो विज्ञान के क्षेत्र में तकनीकी का इस्तेमाल कर कई ऐसे नए उपकरणों का अविष्कार कर रहे हैं जो कि वास्तव में बेहद चौंकाने वाले हैं. बस इनको मोरल सपोर्ट की आवश्यकता है, जिससे यह अपनी प्रतिभाओं को दुनिया के सामने रख सकें. एक ऐसी ही प्रतिभा के धनी पॉलीटेक्निक के छात्र राहुल पंवार हैं, जिन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए एक एन्क्रिप्शन टूल का अविष्कार किया है. इनका दावा है कि अगर UPCL इस टूल का डेमो करें, तो यह प्रदेश में बिजली चोरी रोकने में 90 प्रतिशत कारगर साबित हो सकेगा. राहुल इससे पहले भी ऊर्जा के क्षेत्र में कई अविष्कार कर चुके हैं.
इलेट्रॉनिक्स से पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा कर चुके राहुल पंवार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनके बनाए गए एन्क्रिप्शन टूल में एनकोडर और डिकोडर के माध्यम से आपस में समन्वय स्थापित कर बिजली चोरी को रोका जा सकता है. अगर कोई भी ट्रांसफार्मर के बाद सीधा लाइन से बिजली लेता है तो इनकोडर को अगर डिकोडर से बीट नहीं मिलती है. यह बिजली को पांच मिनट में बंद कर देगा. साथ ही कम्प्यूटर पर इसके लिए विशेष प्रोग्रामिंग भी तैयार की गई है, जो इस टूल को ऑपरेट करेगा. अब राहुल चाहते हैं कि UPCL इसका डेमो देखे, यह बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने में कारगर साबित हो सकता है और ऊर्जा के क्षेत्र में यह नई क्रांति ला सकता है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ के जंगलों में लगी आग 2 किमी के दायरे में फैली, देखें VIDEO
राहुल पंवार बताते हैं कि उन्हें इस प्रकार के आविष्कार की प्रेरणा वीरेंद्र पंवार से मिली, जो कि स्वयं एक इलेक्ट्रीशियन हैं. वह भी इस प्रकार के प्रयोग करते रहते हैं. राहुल बताते हैं कि इससे पूर्व वह सेफ्टी बॉक्स बना चुके हैं, जिससे किसी भी प्रकार की परीक्षाओं में पेपर और दस्तावेज लीक होने से बचाया जा सकता है. इसे भी एक स्पेशल कोड से ही खोला जा सकता है. साथ ही एक रोबोट का निर्माण भी किया, जोकि गढ़वाली में बोल सकता है. साथ ही रुड़की में पॉलीटेक्निक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक जूते का अविष्कार भी किया था, जिससे आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं.