देहरादूनः उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी यानी आज सोमवार को होना है. इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे. जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94471 सर्विस वोटर भी हैं. कोरोना संक्रमण के बीच पहली बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हाे रहे हैं. जिसे देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने एक मतदान स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1250 करने के आदेश दिए हैं.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देहरादून जिले की 10 विधानसभा में क्षेत्रवार 23 आदर्श पोलिंग बूथ और 18 सखी बूथ बनाए गए हैं. सखी बूथों की कमान महिला कर्मचारियों के हाथ में रहेगी, तो वहीं आदर्श पोलिंग बूथ अन्य के मुकाबले अधिक बेहतर होंगे.
देहरादून में 23 आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए
- चकराता में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौरूवा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घैरा, विकासनगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडरिच, सेपियंस स्कूल हरर्बटपुर केंद्र नंबर-1, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर ढालीपुर केंद्र नंबर-1
- सहसपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय केंद्र नंबर-1, कुल्हाल मटकमाजरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र नंबर- 2, कोटड़ा संतौर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर
- धर्मपुर में ऋतिका चिल्डन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल केंद्र नंबर-1 केदारपुर, छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय केंद्र नंबर-6 क्लेमेंटाउन
- रायपुर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाईपास केंद्र नंबर-2 अजबपुर कला, मानव भारती पब्लिक स्कूल केंद्र नंबर-3 नेहरू कालोनी
- राजपुर में चिल्डन एकेडमी टैगोर विला, सेंट थॉमस स्कूल क्रॉस रोड, देहरादून कैंटोनमेंट में दून स्कॉटिश एकेडमी द्रोणपुरी जीएमएस रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार प्रेमपुर माफी, राबा मॉर्डन इंटर कॉलेज केंद्र नंबर-1 कौलागढ़
- मसूरी में केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी पूर्वी भाग इंटर कॉलेज केंद्र नंबर-1 राजेंद्र नगर, जीआरडी पॉलिटेक्निक राजपुर रोड, डोईवाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नुन्नावाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय केंद्र नंबर-1 कुड़कावाला नई बस्ती, ऋषिकेश में राजकीय प्राथमिक विद्यालय छिद्दरवाला कक्ष संख्या-1, पंचायत घर बीबीवाला गुमानीवाला कक्ष संख्या-1, आदर्श बूथ बनाया गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, मैदान में 632 प्रत्याशी
इसी तरह जिले में कुल 18 सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जो महिला मतदाताओं को समर्पित किए गए हैं. इनकी साज-सज्जा पर भी विशेष ध्यान रखा गया है. जिनमें चकराता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कक्ष संख्या-3 कालसी.
- विकासनगर में सेंट पोल स्कूल विकासनगर, सहसपुर में पंचायत घर झाझरा, धर्मपुर में अंबेडकर भवन सेवलाकला, सैंडलवुड कारगी ग्रांट, नारी निकेतन केदारपुर.
- रायपुर में मेरिडियन लाईट स्कूल शास्त्रीनगर हरिद्वार रोड, शेरवुड पब्लिक स्कूल धर्मपुर.
- राजपुर में द कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड़बुड़ा, ग्रीन लाइट पब्लिक स्कूल ओल्ड डालनवाला,स्कॉलर होम हायर सैकंडरी स्कूल एस्ले हॉल.
- देहरादून कैंट में तारा एकेडमी हरिपुर कांवली, जेवीएम पब्लिक स्कूल न्यू पटेलनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकराता रोड.
- मसूरी में केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला कक्ष संख्या-1, कक्ष संख्या-3 सालावाला, डोईवाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला.
- ऋषिकेश में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-3, नाभा हाउस कक्ष नंबर- 3 नाभा क्षेत्र, भरत मंदिर पब्लिक स्कूल कक्ष संख्या-1 में बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि की सियासत में दागियों पर दांव, 107 कैंडिडेट पर हैं केस, 252 करोड़पति
जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जो मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं. ऐसे मतदाता मतदेय स्थल पर अधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको और डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की येाजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिएसबिलिटी आईडी (यूआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार जारी कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं.
हरिद्वारः विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज 14 फरवरी को मतदान होना है और इसके लिए रविवार को शिवडेल स्कूल स्थित मतगणना केंद्र से पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. पोलिंग पार्टियां रवाना करने का क्रम दो फेज में तय किया गया है. जो नजदीकी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ हैं उन पार्टियों को बाद में और जो दूर के पोलिंग बूथ हैं उनकी पोलिंग पार्टियों को सुबह 8 बजे से रवाना करना शुरू कर दिया गया था. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के कार्य की निगरानी स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत स्वयं कर रहे थे.
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि हरिद्वार में कुल 1729 बूथ है और 11 विधानसभा हैं. जिले में 23 कंपनियां सीपीएमएस की लगी हुई है और स्टेट पुलिस की पीएसी (Pradeshik Armed Constabulary)लगाई गई है. हरिद्वार को 4 सुपर जोन और 161 सेक्टर में डिवाइड किया है. करीब 23 कंपनियां, पीएससी 2400 होमगार्ड और लगभग 2000 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: चुनावी बयानों की धार, जैसे हो कटार
बर्फ से पटा मतदान केंद्रः पौड़ी के दूर दराज और अधिक ठंडे इलाकों के मतदान स्थल पर तैनात पोलिंग पार्टियों की परेशानियां अभी कम नहीं हुई हैं. पिछले दिनों जिले में हुई बर्फबारी से कई जगहों पर बर्फ जमी हुई है. श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थलीसैंण ब्लॉक के चौरीखाल में मार्च महीने के अंत तक बर्फ पड़ी रहती है. बांज व बुरांस के पेड़ों से घिरे वन क्षेत्र के कारण इलाके में बर्फ काफी दिनों तक जमी रहती है. पौड़ी जिले के 272 दूरस्थ बूथों पर शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गई.
बागेश्वरः विधानसभा चुनाव के तहत बागेश्वर में 362 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थल के लिए रवाना हुईं. जबकि विधानसभा कपकोट की 14 पोलिंग पार्टियों को शनिवार को ही रवाना कर दिया गया था. सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम तथा मतदान सामग्री वितरित की गई. कपकोट और बागेश्वर विधानसभा में दो लाख 17 हजार 620 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
जिले को 68 सेक्टर और 4 जोन में बांटा गया है. कपकोट और बागेश्वर में 188-188 पोलिंग बूथ है. 51 बूथ वनरेवल बनाए गए हैं, जहां माइक्रो आर्ब्जवर तैनात हैं. 66 शैडो बूथ बनाए गए हैं तथा 12 रिले सेंटर हैं. कपकोट में 21 और बागेश्वर विधानसभा में चार हिमपात वाले पोलिंग बूथ हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड भाजपा का कुमाऊं में दिख रहा फोकस, जानिए क्यों उतारी स्टार प्रचारकों की फौज
रुद्रप्रयागः रुद्रप्रयाग में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जिले की दोनों विधानसभा की 343 पोलिंग पार्टियों को पुलिस प्रेक्षक डॉ. मनोज कुमार शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल व पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया है. अगस्त्यमुनि क्रीड़ा परिसर से विधानसभा केदारनाथ की 162 पोलिंग पार्टियों तथा विधानसभा रुद्रप्रयाग की 181 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.
उत्तरकाशीः जिले की तीनों विधानसभा में पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई. तीनों विधानसभा के लिए कुल 539 बूथ बनाए गए हैं. विधान सभा क्षेत्र पुरोला के लिए 184, युमनोत्री के लिए 176 एवं गंगोत्री के लिए 179 बूथ बनाए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना कि जिले दूरसंचार कनेक्टिविटी विहिन क्षेत्रों में कम्युनिकेशन हेतु सेटेलाइट सिस्टम स्थापित किया गया है.
अल्मोड़ाः विधानसभा चुनाव मतदान के लिए अल्मोड़ा की 6 विधानसभाओं में कुल 911 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. शनिवार को दूरस्थ बूथ वाले 238 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया जबकि 673 पोलिंग पार्टियां को रविवार को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया. जिले में 48 बूथ संवेदनशील 8 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.
पिथौरागढ़: चारों विधानसभा की 600 पोलिंग पार्टियां ईवीएम, वीवीपैट एवं निर्वाचन सामग्री के साथ अपने मतदेय स्थलों के लिए रवानगी हो चुकी हैं. दूरस्थ क्षेत्रों की सभी 160 पार्टियां एक दिन पहले ही अपने बूथों पर सकुशल पहुंच चुकी हैं. जबकि नजदीकी मतदेय स्थलों की 440 पार्टियां मतदान के एक दिन पूर्व रविवार सुबह को रवाना की गईं. जिसमें धारचूला विधानसभा क्षेत्र की 71, डीडीहाट की 133, पिथौरागढ़ की 109 तथा गंगोलीहाट की 127 पार्टियों शामिल हैं. ये सभी पार्टियां आज ही अपने निर्धारित मतदेय स्थलों पर पहुंच जाएगी. बूथों के लिए रवाना होने से पूर्व 708 पोलिंग कार्मिकों ने पोस्टल वैलेट से अपना मतदान भी किया. साथ ही सभी पार्टियों के मोबाइल नंबर पीडीएमएस में रजिस्ट्रेशन किया गया.