ETV Bharat / state

मसूरी में विद्युत लाइन को लेकर सियासी जंग, श्रेय लेने की लगी होड़ - underground cabling at Mall road mussoorie

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर विद्युत लाइन भूमिगत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 2.36 लाख रुपये की योजना कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों के बाद स्वीकृत की गई थी.

मसूरी में विद्युत लाइन को लेकर सियासी जंग
मसूरी में विद्युत लाइन को लेकर सियासी जंग
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:39 PM IST

मसूरी: माल रोड पर विद्युत लाइन भूमिगत किए जाने को लेकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों इस योजना का श्रेय लेने की होड़ में एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं.

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मसूरी मालरोड पर विद्युत लाइन भूमिगत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 2.36 लाख रुपये की योजना मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों के बाद स्वीकृत की गई थी. जिससे माल रोड पर बेतरतीब लटके बिजली के तारों को हटाकर खूबसूरत बनाया जा सके.

मोहन पेटवाल ने कहा कि मालरोड पर विद्युत तारों को भूमिगत किये जाने का श्रेय लेने के लिए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता झूठ बोल रहे हैं. अनुज गुप्ता ने मीडिया में बयान दिया कि पालिका द्वारा 1 करोड़ रूपए लगाकर मालरोड की विद्युत तारों को भूमिगत किया जा रहा है, जो तथ्यहीन है. जबकि उनके द्वारा मसूरी के विकास के लिए अपने 3 साल में कुछ भी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार घटी तो बेड हुए खाली, ऑक्सीजन की डिमांड में 50 फीसदी तक कमी

उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता चाहे कुछ भी कर लें, उनको इसका राजनीतिक फायदा होने वाला नहीं है. क्योंकि मसूरी की जनता सब देख रही है और सब जानती है. अनुज गुप्ता ने 3 साल के कार्यकाल में केवल मसूरी का विनाश किया है. उन्होंने कहा कि पालिका की संपत्तियों पर लगातार पालिका अध्यक्ष की शह पर उनके खास लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसको लेकर पूर्व में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शासन स्तर पर शिकायत भी की गई है.

मसूरी एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि 2.36 लाख रुपए की योजना के तहत माल रोड की विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए राज्य सरकार ने यूपीसीएल को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा यूपीसीएल विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए एक करोड़ रुपए नहीं दिये गए हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी माल रोड की विद्युत की लाइनों को 3 चरणों में पूरा किया जाना है, दूसरे चरण का काम चल रहा है.

मसूरी: माल रोड पर विद्युत लाइन भूमिगत किए जाने को लेकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों इस योजना का श्रेय लेने की होड़ में एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं.

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मसूरी मालरोड पर विद्युत लाइन भूमिगत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 2.36 लाख रुपये की योजना मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों के बाद स्वीकृत की गई थी. जिससे माल रोड पर बेतरतीब लटके बिजली के तारों को हटाकर खूबसूरत बनाया जा सके.

मोहन पेटवाल ने कहा कि मालरोड पर विद्युत तारों को भूमिगत किये जाने का श्रेय लेने के लिए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता झूठ बोल रहे हैं. अनुज गुप्ता ने मीडिया में बयान दिया कि पालिका द्वारा 1 करोड़ रूपए लगाकर मालरोड की विद्युत तारों को भूमिगत किया जा रहा है, जो तथ्यहीन है. जबकि उनके द्वारा मसूरी के विकास के लिए अपने 3 साल में कुछ भी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार घटी तो बेड हुए खाली, ऑक्सीजन की डिमांड में 50 फीसदी तक कमी

उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता चाहे कुछ भी कर लें, उनको इसका राजनीतिक फायदा होने वाला नहीं है. क्योंकि मसूरी की जनता सब देख रही है और सब जानती है. अनुज गुप्ता ने 3 साल के कार्यकाल में केवल मसूरी का विनाश किया है. उन्होंने कहा कि पालिका की संपत्तियों पर लगातार पालिका अध्यक्ष की शह पर उनके खास लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसको लेकर पूर्व में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शासन स्तर पर शिकायत भी की गई है.

मसूरी एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि 2.36 लाख रुपए की योजना के तहत माल रोड की विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए राज्य सरकार ने यूपीसीएल को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा यूपीसीएल विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए एक करोड़ रुपए नहीं दिये गए हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी माल रोड की विद्युत की लाइनों को 3 चरणों में पूरा किया जाना है, दूसरे चरण का काम चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.