देहरादून: अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. बीजेपी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक्शन में है. वहीं, कांग्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राननीतिक कार्यक्रम बता रही है. उत्तराखंड में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर घमासान मचा हुआ है. उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेसियों को रावण की संज्ञा दी. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने महेंद्र भट्ट पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली. करन माहरा ने कहा महेंद्र भट्ट ब्राह्मण कुल में पैदा हुए हैं. ये उनका सौभाग्य है, लेकिन उन्होंने ब्राह्मण समाज को दुखी किया है.
महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को बताया राक्षस: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेसी नेताओं के अयोध्या न जाने और बयानबाजी करने के सवाल पर हमला किया. उन्होंने कहा कांग्रेस जिस तरह बयानबाजी कर रही है उससे लगता है कि एक काल खंड वो था जब ऋषिमुनि तपस्या करते थे. उनकी तपस्या को भंग करने के लिए राक्षस एकता काम करती थी. आज वही भूमिका कांग्रेस की है. भगवान राम ने ऋषियों का तप भंग करने वाले ऐसे राक्षसों सजा दी थी. ऐसे में कांग्रेस को चेतना चाहिए कि भगवान राम के पुण्य काम में जो ऋषि मुनि और समाज राम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा की योजना बना रहा है उसमें विघ्न डालने का काम न करें, क्योंकि भगवान राम उनको माफ करने वाले नहीं हैं.
पढ़ें- पीएम मोदी के आह्वान के बाद उत्तराखंड में स्वच्छता अभियान ने पकड़ा जोर, अब तक इन्होंने थामी झाड़ू
कांग्रेस ने कसा तंज, महेंद्र भट्ट को घेरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर तंज किया. उन्होंने कहा ब्राह्मण सौम्य, ज्ञानी और ज्ञाता होता है. महेंद्र भट्ट में ऐसी कोई चीज दिखाई नहीं देती है. जब महेंद्र भट्ट श्रीनगर से चुनाव लड़ते थे तो इनकी जमानत जब्त होती थी. ये राम लहर में तर गए, क्योंकि राम के नाम से पत्थर भी तर जाते हैं. करन माहरा ने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेसियों को राक्षस कह रहे हैं, जबकि भट्ट भगवान राम के नाम से राजनीति कर रहे हैं. ऐसा कर वे सारी मर्यादाओं को तार तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा राम के नाम पर राजनीति कर रही है लेकिन शंकराचार्यों के सवालों का उत्तर नहीं दे पा रही है. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने महेंद्र भट्ट पर तंज कसते हुए कहा महेंद्र भट्ट कहते हैं 22 जनवरी को जो राम मंदिर नहीं पहुंचा वो राम विरोधी है. उन्होंने कहा कण कण में राम हैं. उन्होंने महेंद्र भट्ट से सवाल करते हुए कहा अयोध्या में पूजा हुई नहीं उससे पहले ही घर घर अक्षत बांट दिया गया. ऐसे में महेंद्र भट्ट वो सारे काम कर रहे हैं जिससे सारे ब्राह्मण समाज को दुख होगा. उन्होंने कहा महेंद्र भट्ट सौभाग्यशाली हैं. उन्होंने ब्राह्मण समाज में जन्म लिया.
पढ़ें- कैंची धाम में सीएम धामी ने की रामशिला की पूजा, झाड़ू थामकर दिया स्वच्छता का संदेश
मर्यादा में रहकर बयान दे विपक्ष: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के बयान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में मर्यादा में रहकर ही बयान देना चाहिए. व्यक्तिगत टिप्पणी से भी बचना चाहिए. उन्होंने कहा जिस तरह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को टारगेट कर टिप्पणी करते हैं वो उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा करन महरा को अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, क्योंकि महेंद्र भट्ट कभी भी श्रीनगर से चुनाव नहीं लड़े.