ETV Bharat / state

ऋषभ पंत के कार हादसे की वजह सामने आने के बाद सियासत तेज, AAP ने सरकार पर साधा निशाना - Aam Aadmi Party

देहरादू के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती ऋषभ पंत की हेल्थ में लगातार सुधार हो रहा है और वो अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. वहीं हादसे का कारण सामने आने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 7:37 AM IST

ऋषभ पंत के कार हादसे की वजह सामने आने के बाद राजनीति तेज

देहरादून: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (cricketer Rishabh Pant) की दुर्घटना के बाद देहरादून मैक्स हॉस्पिटल (Dehradun Max Hospital) में उनका इलाज जारी है, इस दौरान ऋषभ पंत ने खुद दुर्घटना की वजह सड़क पर गड्ढे (rishabh pant car accident reason) को बताया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दुर्घटना के बहाने सरकार पर सड़क की बदहाली को ना सुधार पाने का आरोप लगाया.

गड्ढों पर सियासत हुई तेज: देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने डीडीसीए के निदेशक (DDCA Director) समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी पहुंच चुके हैं. खास बात यह है कि डीडीसीए के निदेशक श्याम सुंदर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत से मिलने के बाद दुर्घटना की एक ही वजह बताई. दुर्घटना को लेकर दोनों ने ही ऋषभ पंत द्वारा सड़क पर गड्ढा होने के कारण दुर्घटना होने की बात कही है. खास बात यह है कि जैसे ही ऋषभ द्वारा कही गई इस बात को सार्वजनिक किया गया, इस पर राजनीति भी तेज हो गई है.
पढ़ें-ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

AAP ने सरकार पर साधा निशाना: दरअसल, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सड़क पर गड्ढा होने की वजह के सामने आते ही राज्य और केंद्र सरकार को इसका जिम्मेदार बताया है. आप पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार सभी सड़कों के दुरुस्त होने की बात कहती रही है और पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठकर राज्य की सभी सड़कों को बेहतर करने के निर्देश भी दिए थे. लेकिन शायद मुख्यमंत्री के आदेशों को सचिवालय के अधिकारी सुनते ही नहीं हैं. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य द्वारा सड़कों की बदहाली की बात कहते हुए इस दुर्घटना के पीछे सरकार को जिम्मेदार बताया.

भाजपा ने किया पलटवार: ऋषभ पंत की दुर्घटना पर सभी दुख व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन अब सड़क पर गड्ढे की वजह से दुर्घटना की बात सामने आते ही राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि भाजपा संगठन अपनी सरकार का बचाव करने में पीछे नहीं है और इस पूरे मामले पर विपक्ष पर दुर्घटना की स्थिति में भी राजनीति करने का आरोप भाजपा नेता लगा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट कहते हैं कि विपक्षी दल में ऋषभ पंत की दुर्घटना को लेकर संवेदनाएं नहीं दिखाई देती. जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इलाज को लेकर चिकित्सकों के संपर्क में हैं और बेहतर इलाज की हर संभव कोशिश की जा रही है.
पढ़ें-ऋषभ पंत से मिलकर DDCA डायरेक्टर बोले- गड्ढे के कारण हुआ हादसा, अस्पताल से आई अच्छी खबर

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने घर आ रहे थे. तभी रुड़की के पास नारसन इलाके में ऋषभ की 30 दिसंबर तड़के करीब 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. ऋषभ किसी तरह कार से बाहर आए थे, जिसके बाद उन्हें रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. ऋषभ पंत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था. वहीं पर उनका उपचार चल रहा है. अभी ऋषभ पंत की हालत पहले ही स्थिर बताई जा रही है.

ऋषभ पंत के कार हादसे की वजह सामने आने के बाद राजनीति तेज

देहरादून: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (cricketer Rishabh Pant) की दुर्घटना के बाद देहरादून मैक्स हॉस्पिटल (Dehradun Max Hospital) में उनका इलाज जारी है, इस दौरान ऋषभ पंत ने खुद दुर्घटना की वजह सड़क पर गड्ढे (rishabh pant car accident reason) को बताया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दुर्घटना के बहाने सरकार पर सड़क की बदहाली को ना सुधार पाने का आरोप लगाया.

गड्ढों पर सियासत हुई तेज: देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने डीडीसीए के निदेशक (DDCA Director) समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी पहुंच चुके हैं. खास बात यह है कि डीडीसीए के निदेशक श्याम सुंदर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत से मिलने के बाद दुर्घटना की एक ही वजह बताई. दुर्घटना को लेकर दोनों ने ही ऋषभ पंत द्वारा सड़क पर गड्ढा होने के कारण दुर्घटना होने की बात कही है. खास बात यह है कि जैसे ही ऋषभ द्वारा कही गई इस बात को सार्वजनिक किया गया, इस पर राजनीति भी तेज हो गई है.
पढ़ें-ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

AAP ने सरकार पर साधा निशाना: दरअसल, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सड़क पर गड्ढा होने की वजह के सामने आते ही राज्य और केंद्र सरकार को इसका जिम्मेदार बताया है. आप पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार सभी सड़कों के दुरुस्त होने की बात कहती रही है और पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठकर राज्य की सभी सड़कों को बेहतर करने के निर्देश भी दिए थे. लेकिन शायद मुख्यमंत्री के आदेशों को सचिवालय के अधिकारी सुनते ही नहीं हैं. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य द्वारा सड़कों की बदहाली की बात कहते हुए इस दुर्घटना के पीछे सरकार को जिम्मेदार बताया.

भाजपा ने किया पलटवार: ऋषभ पंत की दुर्घटना पर सभी दुख व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन अब सड़क पर गड्ढे की वजह से दुर्घटना की बात सामने आते ही राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि भाजपा संगठन अपनी सरकार का बचाव करने में पीछे नहीं है और इस पूरे मामले पर विपक्ष पर दुर्घटना की स्थिति में भी राजनीति करने का आरोप भाजपा नेता लगा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट कहते हैं कि विपक्षी दल में ऋषभ पंत की दुर्घटना को लेकर संवेदनाएं नहीं दिखाई देती. जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इलाज को लेकर चिकित्सकों के संपर्क में हैं और बेहतर इलाज की हर संभव कोशिश की जा रही है.
पढ़ें-ऋषभ पंत से मिलकर DDCA डायरेक्टर बोले- गड्ढे के कारण हुआ हादसा, अस्पताल से आई अच्छी खबर

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने घर आ रहे थे. तभी रुड़की के पास नारसन इलाके में ऋषभ की 30 दिसंबर तड़के करीब 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. ऋषभ किसी तरह कार से बाहर आए थे, जिसके बाद उन्हें रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. ऋषभ पंत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था. वहीं पर उनका उपचार चल रहा है. अभी ऋषभ पंत की हालत पहले ही स्थिर बताई जा रही है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.