ETV Bharat / state

आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर - Politicians and VVIPs getting infected with Corona virus

कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद खतरनाक है और यह देश और विदेश में तेजी से फैल चुका है. भारत में भी कई हाई प्रोफाइल नेता और मंत्री कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. लाखों लोग कोरोना से अपनी जान गंवा बैठे हैं.

Corona virus
उत्तराखंड में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 4:57 PM IST

देहरादून: क्‍या आम और क्‍या खास, कोरोना वायरस ने सभी को चपेट में ले लिया है. उत्तराखंड में भी हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के विधायक भी कोरोना से बच नहीं सके हैं. अनेक विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

उत्तराखंड के मौजूदा विधायक कोरोना पॉजिटिव

  • सबसे पहले पर्यटन मंत्री और पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज कोरोना की चपेट में आए थे. 31 मई को उनके परिवार के सदस्यों को भी कोरोना हो गया था. अच्छी बात ये है कि महाराज अब ठीक हैं.
  • पुरोला के कांग्रेस विधायक राजकुमार 30 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुए.
  • सितारगंज से बीजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को भी कोरोना हुआ. 5 अगस्त को सौरभ ने खुद ट्वीट करके बताया कि उन्हें कोरोना हुआ है. सौरभ को दिल्ली में कोरोना हुआ.
  • 29 सितंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत कोरोना की चपेट में आ गए. उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 दिन दून अस्पताल में रहने के बाद ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दी गई.
  • देहरादून के पूर्व मेयर और धर्मपुर सीट से बीजेपी के विधायक विनोद चमोली को 2 सितंबर को कोरोना संक्रमण हुआ. उन्हें जौलग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • लालकुआं से बीजेपी के विधायक नवीन दुमका भी 3 सितंबर को कोरोना की चपेट में आ गए. नवीन दुमका के बेटे और ड्राइवर को भी कोरोना हो गया.
  • 6 सितंबर को हरिद्वार विधायक और राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए. कौशिक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती होना पड़ा.
  • 7 सितंबर को ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए.
  • 11 सितंबर को हरिद्वार की झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. विधायक देशराज कर्णवाल और विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए नूरा-कुश्ती देश भर की मीडिया में छाई रही.
  • 12 सितंबर को देहरादून के रायपुर विधानसभा से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद विधायक काऊ होम क्वारंटाइन हो गए हैं.
    उत्तराखंड के जनप्रतिनिधि कोरोना से हो रहे संक्रमित

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

कोरोना से संक्रमित अन्य वीवीआईपी

  • सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत 30 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
  • सतपाल महाराज की बहु राजकुमारी मोहना 2 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
  • 19 जुलाई को उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप रावत और नैनीताल बीजेपी के अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
  • सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सौरभ बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे हैं.
  • 6 अगस्त को रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
  • 13 अगस्त को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता राम शरण नौटियाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 13 अगस्त को ही उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 16 अगस्त को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 20 अगस्त को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • उत्तराखंड से लोक गायक साहिब सिंह रमोला 28 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 1 सितंबर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ओएसडी अभय रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 02 सितंबर को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.
  • 03 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 10 सितंबर को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

देहरादून: क्‍या आम और क्‍या खास, कोरोना वायरस ने सभी को चपेट में ले लिया है. उत्तराखंड में भी हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के विधायक भी कोरोना से बच नहीं सके हैं. अनेक विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

उत्तराखंड के मौजूदा विधायक कोरोना पॉजिटिव

  • सबसे पहले पर्यटन मंत्री और पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज कोरोना की चपेट में आए थे. 31 मई को उनके परिवार के सदस्यों को भी कोरोना हो गया था. अच्छी बात ये है कि महाराज अब ठीक हैं.
  • पुरोला के कांग्रेस विधायक राजकुमार 30 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुए.
  • सितारगंज से बीजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को भी कोरोना हुआ. 5 अगस्त को सौरभ ने खुद ट्वीट करके बताया कि उन्हें कोरोना हुआ है. सौरभ को दिल्ली में कोरोना हुआ.
  • 29 सितंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत कोरोना की चपेट में आ गए. उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 दिन दून अस्पताल में रहने के बाद ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दी गई.
  • देहरादून के पूर्व मेयर और धर्मपुर सीट से बीजेपी के विधायक विनोद चमोली को 2 सितंबर को कोरोना संक्रमण हुआ. उन्हें जौलग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • लालकुआं से बीजेपी के विधायक नवीन दुमका भी 3 सितंबर को कोरोना की चपेट में आ गए. नवीन दुमका के बेटे और ड्राइवर को भी कोरोना हो गया.
  • 6 सितंबर को हरिद्वार विधायक और राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए. कौशिक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती होना पड़ा.
  • 7 सितंबर को ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए.
  • 11 सितंबर को हरिद्वार की झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. विधायक देशराज कर्णवाल और विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए नूरा-कुश्ती देश भर की मीडिया में छाई रही.
  • 12 सितंबर को देहरादून के रायपुर विधानसभा से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद विधायक काऊ होम क्वारंटाइन हो गए हैं.
    उत्तराखंड के जनप्रतिनिधि कोरोना से हो रहे संक्रमित

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

कोरोना से संक्रमित अन्य वीवीआईपी

  • सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत 30 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
  • सतपाल महाराज की बहु राजकुमारी मोहना 2 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
  • 19 जुलाई को उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप रावत और नैनीताल बीजेपी के अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
  • सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सौरभ बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे हैं.
  • 6 अगस्त को रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
  • 13 अगस्त को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता राम शरण नौटियाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 13 अगस्त को ही उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 16 अगस्त को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 20 अगस्त को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • उत्तराखंड से लोक गायक साहिब सिंह रमोला 28 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 1 सितंबर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ओएसडी अभय रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 02 सितंबर को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.
  • 03 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • 10 सितंबर को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Last Updated : Sep 12, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.