देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस पर प्रदेश में राजनैतिक भूचाल आ गया है. इस टिप्पणी पर पूरे कांग्रेस कुनबे में आक्रोश है. जिसके बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी. काफी हो हल्ले के बाद बंशीधर भगत ने माफी मांगने से इंन्कार करते हुए अपना बयान वापस लेने की बात कही. इस पर अब भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आई है.
प्रदेश सरकार में नंबर दो और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा सिर्फ चैप्टर क्लोज होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया. ही, मदन कौशिक ने कहा कि इस बयान के बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी अपना स्पष्टीकरण दे दिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बंशीधर भगत के इस बयान पर खेद व्यक्त किया है. लिहाजा, यह चैप्टर क्लोज है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि उनका उद्देश्य यह नहीं था, लेकिन उस बयान को अलग तरीके से पेश किया गया है. ऐसे में अब इस विषय को आगे बढ़ाना उचित नहीं है.
लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का समर्थन किया है. दिलीप रावत ने कहा है कि बंशीधर भगत ने जो भी कहा है वह नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की उम्र, उनकी सोचने की क्षमता और याददाश्त के लिहाज से कहा है. लिहाजा, बंशीधर भगत का बयान गलत नहीं था. लेकिन कांग्रेस के लोग इस बयान का गलत मतलब निकाल रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ेंः बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई, नहीं मांगी माफी
दिलीप रावत यही नहीं रुके. चटकारे लेते हुए वे कहते हैं कि जहां तक उन्हें लगता है कि बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष और हरीश रावत के परिपेक्ष में कहा होगा, क्योंकि कई बार तो हरीश रावत खुद इंदिरा हृदयेश के बारे में टिप्पणी कर चुके हैं.
वहीं, बंशीधर भगत के बयान पर कांग्रेस हमलावर मोड में आ गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि भाजपा विधायकों द्वारा जिस तरह से महिलाओं पर कृत्य किया जा रहा है, इससे भाजपा की मानसिक दिवालियापन सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का सम्मान हर राजनीतिक दल के लोग करते हैं. सदन के अंदर तमाम सदस्य नेता प्रतिपक्ष का सम्मान करने के साथ ही उनसे बहुत कुछ सीखने की बात भी कहते हैं. बावजूद इसके नेता प्रतिपक्ष के ऊपर इस तरह की टिप्पणी खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा की स्थिति क्या है?