ETV Bharat / state

साल 2020 के वो मुद्दे जिनका जनता से है सीधा सरोकार, देखिए ये रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 3:07 PM IST

साल 2019 उत्तराखंड राज्य के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा. वहीं, कई मायनों में निराशाजनक हाथ लगी है. यही नहीं तमाम अधूरे काम को पूरा करने के साथ ही विभाग को और मजबूत बनाने, डिजिटल इंडिया की तरफ आगे बढ़ने और जनता की समस्याओं को दूर करने की कवायद को तेज कर दिया गया है.

special-report
उत्तराखंड के चर्चित मामले.

देहरादून: साल 2019 के अलविदा के बाद अब साल 2020 में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का संकल्प उठा चुकी सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. लेकिन, साल 2020 के शुरुआत में ही कुछ ऐसे बड़े मामले, योजनाएं और नई उपलब्धियां हैं जो सुर्खियां बनने वाली हैं. ये साल ना सिर्फ सरकार की उपलब्धियों में शामिल होगा, बल्कि जनता के लिए भी बेहद खास रहने वाला है. आखिर कौन-कौन से बड़े मुद्दे हैं जिनका जनता से सीधा सरोकार है. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...

इस साल से शुरू होगी ई-कैबिनेट
साल 2020 उत्तराखंड कैबिनेट के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस साल होने वाली कैबिनेट, ई-कैबिनेट होगी. हालांकि, ई-कैबिनेट की कवायद पिछले साल ही शुरू हो गई थी. साथ ही शासन अब ई-कैबिनेट करने की सारी तैयारियां पूरी कर चुका है. वहीं, उम्मीद है कि इस साल की पहली कैबिनेट, ई-कैबिनेट होगी, जिससे कई किलो कागज बचाया जा सकेगा.

उत्तराखंड के चर्चित मामले.

सात जनवरी को आहुत की जाएगी एक दिवसीय विशेष सत्र
साल की शुरुआत में ही उत्तराखंड विधानसभा, 7 जनवरी को एक दिवसीय विशेष सत्र आहुत कर रहा है. इसमें प्रश्नकाल और शून्यकाल दोनों होंगे. इस सत्र के दौरान सरकार की ओर से एससी एसटी के आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाए जाने का प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा. क्योंकि, संविधान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की 10 साल की ही व्यवस्था है. हर 10 साल के अंतराल में इसे अगले 10 साल के लिए बढ़ाया जा रहा है. हालांकि, आरक्षण की अवधि 25 जनवरी 2020 को समाप्त हो रही है.

ये भी पढ़ें:वाहन चोरी में यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही साथी के साथ गिरफ्तार, ऐसे करते थे चोरी

जल्द होगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन

भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण का काम जल्द पूरा होने वाला है. पहले चरण मे योग नगरी ऋषिकेश पहला स्टेशन वीरभद्र रेलवे स्टेशन तक का काम लगभग पूरा होने को है. लिहाजा, जल्द ही ऋषिकेश से वीरभद्र रेलवे स्टेशन तक रेल यात्रा शुरू कर दी जाएगी. यही नहीं उम्मीद की जा रहा है कि पहले चरण का काम पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका उद्घाटन करने आ सकते हैं.

महाकुंभ के लिए इस साल होंगी व्यवस्थाएं मुकम्मल
उत्तराखंड में साल 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां और तेज कर दी जाएंगी, क्योंकि महाकुंभ होने में मात्र एक साल का ही समय बचा है. ऐसे में राज्य सरकार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को पूरा करने साथ ही सड़कों की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद और तेज कर देगी. यही नहीं इस साल से पहले हरिद्वार जिले में स्वीकृत प्रोजेक्ट डबल लेन सेतु का निर्माण, सिडकुल फोर लेन मार्ग पर नाला निर्माण और सौंदर्यीकरण समेत तमाम क्षतिग्रस्त सेतु के लिए वैकल्पिक सेतु निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है.

देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम होगा पूरा

देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर 10 नवंबर 2019 से ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया था. लिहाजा देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम 6 फरवरी 2019 तक पूरा करने का डेट लाइन रखा गया है. इसके साथ ही 7 फरवरी 2020 से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. गौर हो कि देहरादून रेलवे स्टेशन से हर दिन 18 ट्रेनों का संचालन होता है. यही नहीं प्रतिदिन करीब 10 हजार यात्री सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें: शराब तस्करों ने महिलाओं पर किया हमला, बाल-बाल बची जान

मार्च तक 300 किलोमीटर की बन जायेगा पक्की सड़क
उत्तराखंड चारधाम को एक साथ जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. इस परियोजना के तहत मार्च 2020 तक ऑल वेदर परियोजना के तहत करीब 300 किलोमीटर की पक्की सड़क बनने की उम्मीद है. इसके साथ ही ऑलवेदर रोड के लिए साल 2020 के अंत तक करीब 600 किलोमीटर की सड़क बनने की कटिंग भी होने की संभावना है. गौर हो कि ऑल वेदर रोड परियोजना में तहत कुल 865 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तमाम विभागों की करेंगे समीक्षा

नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. ऐसे में अब सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 9 और 10 जनवरी को सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी विभागों के कामकाज का जायजा लेंगे. इसके साथ ही जनता के लिए चल रही योजनाओं को किस तरह सही ढंग से जनता तक पहुंचाने, समेत तमाम बिन्दुओं पर चर्चा किया जाएगा. यही नहीं, समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को मौका दिया जाएगा कि उनके द्वारा किए गए बेहतर कामों को बताएं. इसके साथ ही क्या कुछ दिक्कतें आ रही हैं इन दिक्कतों के निस्तारण पर भी चर्चा की जाएगी.

इस साल बदल जाएंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव
इस साल जुलाई 2020 में मुख्य सचिव उत्पल कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके बाद नए आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बता दें कि वरिष्ठ आईएएस उत्पल कुमार सिंह 1986 बैच आईएएस के हैं. 25 अक्टूबर 2017 को आईएएस उत्पल कुमार ने उत्तराखंड राज्य का 15वें मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला था.

ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद टम्टा बोले- CAA पर कांग्रेस कर रही जनता को गुमराह

नवंबर महीने में उत्तराखंड को मिलेंगे नए डीजीपी
इसी साल नवंबर में डीजीपी अनिल रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को डीजीपी की कमान सौंपी जाएगी. बता दें कि आईपीएस अनिल रतूड़ी 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 24 जुलाई 2017 को आईपीएस अनिल रतूड़ी ने उत्तराखंड राज्य का 10वें डीजीपी के रूप में पदभार संभाला था.

सीएयू को इस साल मिलेगा अपना होम ग्राउंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को साल 2019 में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अपने होम ग्राउंड को लेकर कवायद तेज कर दी है. वहीं, उम्मीद है कि इस साल जनवरी अंत तक देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बना लेगी. हालांकि अभी कुछ कागजी कार्रवाई बची हुई है, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद ही सीएयू को अपना होम ग्राउंड मिल जाएगा. ऐसे में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी प्रैक्टिस करने में काफी सहूलियत होगी.

जल्द मिलेंगे प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों को नए प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंड की दो मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्त की जानी है. हालांकि, भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है. ऐसे में नए अध्यक्ष का चयन होना है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी भंग होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है. उम्मीद है कि इस साल के पहले महीने में ही दोनों ही पार्टियों को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: विकास कार्यों को लेकर विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए सख्त निर्देश

जल्द हो सकता है त्रिवेंद्र कैबिनेट का विस्तार

साल 2017 में त्रिवेंद्र सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई बार अटकलें लगाई जा चुकी हैं. लेकिन, अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. हालांकि, सरकार के गठन के बाद कैबिनेट में दो मंत्रियों के पद रिक्त चल रहे थे. लेकिन, पिछले साल वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद प्रदेश कैबिनेट में तीन मंत्रियों के पद रिक्त हो गए हैं. पिछले साल अंत में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओ ने जोर पकड़ी थी, लेकिन पिछले साल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया. ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि नए साल पर मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है.

मई महीने में खुलेंगे चारधाम के कपाट
उत्तराखंड चारधाम में पिछले साल पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर पहुंचे थे. वहीं, अब इस साल मई महीने में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से पहले ही चारधाम की व्यवस्था को और दुरुस्त करने की कवायद में शासन जुट गया है. पिछले साल यात्रा के दौरान सामने आई कमियों से सीख लेते हुए शासन ने इस साल चारधाम में व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने को लेकर, संबंधित विभागों को भी निर्देश दे रही है.

इस साल फरवरी में होगा औली में विंटर गेम
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इस बार हुई भारी बर्फबारी ने भले पर्वतीय क्षेत्र की जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हो. लेकिन, औली में समय से पहले हुई भारी बर्फबारी इस बार विंटर गेम्स के लिए खिलाड़ियों का इंतजार कर रही है. वहीं, फरवरी में प्रस्तावित औली विंटर गेम को लेकर शासन पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. औली में गेम्स करने को लेकर व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है.

देहरादून: साल 2019 के अलविदा के बाद अब साल 2020 में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का संकल्प उठा चुकी सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. लेकिन, साल 2020 के शुरुआत में ही कुछ ऐसे बड़े मामले, योजनाएं और नई उपलब्धियां हैं जो सुर्खियां बनने वाली हैं. ये साल ना सिर्फ सरकार की उपलब्धियों में शामिल होगा, बल्कि जनता के लिए भी बेहद खास रहने वाला है. आखिर कौन-कौन से बड़े मुद्दे हैं जिनका जनता से सीधा सरोकार है. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...

इस साल से शुरू होगी ई-कैबिनेट
साल 2020 उत्तराखंड कैबिनेट के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस साल होने वाली कैबिनेट, ई-कैबिनेट होगी. हालांकि, ई-कैबिनेट की कवायद पिछले साल ही शुरू हो गई थी. साथ ही शासन अब ई-कैबिनेट करने की सारी तैयारियां पूरी कर चुका है. वहीं, उम्मीद है कि इस साल की पहली कैबिनेट, ई-कैबिनेट होगी, जिससे कई किलो कागज बचाया जा सकेगा.

उत्तराखंड के चर्चित मामले.

सात जनवरी को आहुत की जाएगी एक दिवसीय विशेष सत्र
साल की शुरुआत में ही उत्तराखंड विधानसभा, 7 जनवरी को एक दिवसीय विशेष सत्र आहुत कर रहा है. इसमें प्रश्नकाल और शून्यकाल दोनों होंगे. इस सत्र के दौरान सरकार की ओर से एससी एसटी के आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाए जाने का प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा. क्योंकि, संविधान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की 10 साल की ही व्यवस्था है. हर 10 साल के अंतराल में इसे अगले 10 साल के लिए बढ़ाया जा रहा है. हालांकि, आरक्षण की अवधि 25 जनवरी 2020 को समाप्त हो रही है.

ये भी पढ़ें:वाहन चोरी में यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही साथी के साथ गिरफ्तार, ऐसे करते थे चोरी

जल्द होगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन

भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण का काम जल्द पूरा होने वाला है. पहले चरण मे योग नगरी ऋषिकेश पहला स्टेशन वीरभद्र रेलवे स्टेशन तक का काम लगभग पूरा होने को है. लिहाजा, जल्द ही ऋषिकेश से वीरभद्र रेलवे स्टेशन तक रेल यात्रा शुरू कर दी जाएगी. यही नहीं उम्मीद की जा रहा है कि पहले चरण का काम पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका उद्घाटन करने आ सकते हैं.

महाकुंभ के लिए इस साल होंगी व्यवस्थाएं मुकम्मल
उत्तराखंड में साल 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां और तेज कर दी जाएंगी, क्योंकि महाकुंभ होने में मात्र एक साल का ही समय बचा है. ऐसे में राज्य सरकार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को पूरा करने साथ ही सड़कों की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद और तेज कर देगी. यही नहीं इस साल से पहले हरिद्वार जिले में स्वीकृत प्रोजेक्ट डबल लेन सेतु का निर्माण, सिडकुल फोर लेन मार्ग पर नाला निर्माण और सौंदर्यीकरण समेत तमाम क्षतिग्रस्त सेतु के लिए वैकल्पिक सेतु निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है.

देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम होगा पूरा

देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर 10 नवंबर 2019 से ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया था. लिहाजा देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम 6 फरवरी 2019 तक पूरा करने का डेट लाइन रखा गया है. इसके साथ ही 7 फरवरी 2020 से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. गौर हो कि देहरादून रेलवे स्टेशन से हर दिन 18 ट्रेनों का संचालन होता है. यही नहीं प्रतिदिन करीब 10 हजार यात्री सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें: शराब तस्करों ने महिलाओं पर किया हमला, बाल-बाल बची जान

मार्च तक 300 किलोमीटर की बन जायेगा पक्की सड़क
उत्तराखंड चारधाम को एक साथ जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. इस परियोजना के तहत मार्च 2020 तक ऑल वेदर परियोजना के तहत करीब 300 किलोमीटर की पक्की सड़क बनने की उम्मीद है. इसके साथ ही ऑलवेदर रोड के लिए साल 2020 के अंत तक करीब 600 किलोमीटर की सड़क बनने की कटिंग भी होने की संभावना है. गौर हो कि ऑल वेदर रोड परियोजना में तहत कुल 865 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तमाम विभागों की करेंगे समीक्षा

नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. ऐसे में अब सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 9 और 10 जनवरी को सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी विभागों के कामकाज का जायजा लेंगे. इसके साथ ही जनता के लिए चल रही योजनाओं को किस तरह सही ढंग से जनता तक पहुंचाने, समेत तमाम बिन्दुओं पर चर्चा किया जाएगा. यही नहीं, समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को मौका दिया जाएगा कि उनके द्वारा किए गए बेहतर कामों को बताएं. इसके साथ ही क्या कुछ दिक्कतें आ रही हैं इन दिक्कतों के निस्तारण पर भी चर्चा की जाएगी.

इस साल बदल जाएंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव
इस साल जुलाई 2020 में मुख्य सचिव उत्पल कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके बाद नए आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बता दें कि वरिष्ठ आईएएस उत्पल कुमार सिंह 1986 बैच आईएएस के हैं. 25 अक्टूबर 2017 को आईएएस उत्पल कुमार ने उत्तराखंड राज्य का 15वें मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला था.

ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद टम्टा बोले- CAA पर कांग्रेस कर रही जनता को गुमराह

नवंबर महीने में उत्तराखंड को मिलेंगे नए डीजीपी
इसी साल नवंबर में डीजीपी अनिल रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को डीजीपी की कमान सौंपी जाएगी. बता दें कि आईपीएस अनिल रतूड़ी 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 24 जुलाई 2017 को आईपीएस अनिल रतूड़ी ने उत्तराखंड राज्य का 10वें डीजीपी के रूप में पदभार संभाला था.

सीएयू को इस साल मिलेगा अपना होम ग्राउंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को साल 2019 में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अपने होम ग्राउंड को लेकर कवायद तेज कर दी है. वहीं, उम्मीद है कि इस साल जनवरी अंत तक देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बना लेगी. हालांकि अभी कुछ कागजी कार्रवाई बची हुई है, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद ही सीएयू को अपना होम ग्राउंड मिल जाएगा. ऐसे में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी प्रैक्टिस करने में काफी सहूलियत होगी.

जल्द मिलेंगे प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों को नए प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंड की दो मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्त की जानी है. हालांकि, भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है. ऐसे में नए अध्यक्ष का चयन होना है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी भंग होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है. उम्मीद है कि इस साल के पहले महीने में ही दोनों ही पार्टियों को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: विकास कार्यों को लेकर विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए सख्त निर्देश

जल्द हो सकता है त्रिवेंद्र कैबिनेट का विस्तार

साल 2017 में त्रिवेंद्र सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई बार अटकलें लगाई जा चुकी हैं. लेकिन, अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. हालांकि, सरकार के गठन के बाद कैबिनेट में दो मंत्रियों के पद रिक्त चल रहे थे. लेकिन, पिछले साल वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद प्रदेश कैबिनेट में तीन मंत्रियों के पद रिक्त हो गए हैं. पिछले साल अंत में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओ ने जोर पकड़ी थी, लेकिन पिछले साल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया. ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि नए साल पर मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है.

मई महीने में खुलेंगे चारधाम के कपाट
उत्तराखंड चारधाम में पिछले साल पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर पहुंचे थे. वहीं, अब इस साल मई महीने में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से पहले ही चारधाम की व्यवस्था को और दुरुस्त करने की कवायद में शासन जुट गया है. पिछले साल यात्रा के दौरान सामने आई कमियों से सीख लेते हुए शासन ने इस साल चारधाम में व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने को लेकर, संबंधित विभागों को भी निर्देश दे रही है.

इस साल फरवरी में होगा औली में विंटर गेम
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इस बार हुई भारी बर्फबारी ने भले पर्वतीय क्षेत्र की जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हो. लेकिन, औली में समय से पहले हुई भारी बर्फबारी इस बार विंटर गेम्स के लिए खिलाड़ियों का इंतजार कर रही है. वहीं, फरवरी में प्रस्तावित औली विंटर गेम को लेकर शासन पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. औली में गेम्स करने को लेकर व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है.

Intro:नोट - फीड ftp से भेजी गई है.....
uk_deh_03_2020_headlines_vis_7205803


साल 2019 के अलविदा के बाद अब साल 2020 में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का संकल्प उठा चुकी सरकार और शासन तैयारियों में जुट गयी है। लेकिन साल 2020 के शुरुआत में ही ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है कि इस साल के कुछ ऐसे बड़े मामले, योजनाएं, नयी उपलब्धियो के बारे में जो सुर्खियां बनने वाली है। ये ना सिर्फ सरकार की उपलब्धियों में शामिल होगी, बल्कि जनता के लिए भी बेहद खास रहने वाला है। आखिर कौन कौन से है रहेंगे इस साल के बड़े मामले, जो साल 2020 में रहंगे बेहद खास? देखिये ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.....





Body:साल 2019 उत्तराखंड राज्य के लिए कई मायने में बेहद खास रहा तो कई मायने में निराशाजनक हाथ लगी है नहीं सबके बीच नए साल के आगमन के साथ ही सरकार और शासन तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गई है। यही नहीं तमाम अधूरे काम को पूरा करने के साथ ही विभागों को और मजबूत बनाने, डिजिटल इंडिया की तरफ आगे बढ़ने और जनता की समस्याओं को दूर करने की कवायद को तेज कर दी। 


.......इस साल से शुरू होगी ई-कैबिनेट....

साल 2020 उत्तराखंड कैबिनेट के लिए बेहद अहम है क्योंकि साल होने वाली कैबिनेट, ई-कैबिनेट होगी। हालांकि ई-कैबिनेट कि कवायत पिछले साल ही शुरू हो गई थी। और लगभग अब शासन ई कैबिनेट करने की सारी तैयारियां पूरी कर चुकी है। और उम्मीद है इस साल की पहली कैबिनेट, ई-कैबिनेट होगी। जिससे कई किलो कागज बचाये जा सकेंगे।


.....सात जनवरी को आहूत की गई है एक दिवसीय विशेष सत्र......

साल की शुरुआत में ही उत्तराखंड विधानसभा, 7 जनवरी को एक दिवसीय विशेष सत्र आहूत कर रहा है। जिसमें प्रश्नकाल और शून्यकाल दोनों होंगे। इस सत्र के दौरान सरकार की ओर से एससी एसटी के आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाए जाने का प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा क्योंकि संविधान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की 10 साल की ही व्यवस्था है और हर 10 साल के अंतराल में इसे अगले 10 साल के लिए बढ़ाया जा रहा है। हालांकि आरक्षण की अवधि 25 जनवरी 2020 को समाप्त हो रही है।


......जल्द होगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन......

भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण का काम जल्द पूरा होने वाला है। पहले चरण मे योग नगरी ऋषिकेश पहला स्टेशन वीरभद्र रेलवे स्टेशन तक का काम लगभग पूरा होने को है। लिहाजा जल्द ही ऋषिकेश से वीरभद्र रेलवे स्टेशन तक रेल यात्रा शुरू कर दी जाएगी, यही नही उम्मीद किया जा रहा है कि पहले चरण का काम पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका उद्घाटन करने आ सकते हैं।


.....महाकुम्भ के लिए इस साल होंगी व्यवस्थाएं मुकम्मल.....

उत्तराखंड में साल 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां और तेज कर दी जाएंगी, क्योंकि महाकुंभ होने में मात्र 1 साल का ही समय बचा है ऐसे में राज्य सरकार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को पूरा करने साथ ही साथ सड़कों की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद और तेज कर देगी। यही नहीं इस साल से पहले-पहले हरिद्वार जिले में स्वीकृत प्रोजेक्ट डबल लेन सेतु का निर्माण, सिडकुल फोर लेन मार्ग पर नाला निर्माण और सुंदरीकरण समेत तमाम क्षतिग्रस्त सेतु के लिए वैकल्पिक सेतु निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है।


देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम होगा पूरा....

देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर 10 नवंबर 2019 से ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया था लिहाजा देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम 6 फरवरी 2019 तक पूरा करने का डेट लाइन रखा गया है इसके साथ ही 7 फरवरी 2020 से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा गौर हो कि देहरादून रेलवे स्टेशन से हर दिन 18 ट्रेनों का संचालन होता है यही नहीं प्रतिदिन करीब 10 हज़ार यात्री सफर करते हैं।


......मार्च तक 300 किलोमीटर की बन जायेगा पक्की सड़क...

उत्तराखंड चारधाम को एक साथ जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के तहत मार्च 2020 तक ऑल वेदर परियोजना के तहत करीब 300 किलोमीटर की पक्की सड़क बनने की उम्मीद है इसके साथ ही ऑल वेदर रोड के लिए साल 2020 के अंत तक करीब 600 किलोमीटर की सड़क बनने की कटिंग भी होने की संभावना है। गौर हो कि ऑल वेदर रोड परियोजना में तहत कुल 865 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है। 


.....मुख्यमंत्री, तमाम विभागों की करेंगे समीक्षा.....

नए साल 2020 का आगाज हो चुका है ऐसे में अब सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 9 और 10 जनवरी को सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी विभागों के कामकाज का जायजा लेंगे। इसके साथ ही जनता के लिए चल रही योजनाओं को किस तरह सही ढंग से जनता तक पहुचाने, समेत तमाम विन्दुओ पर चर्चा किया जाएगा। यही नही समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को मौका दिया जाएगा कि इनके द्वारा किए गए बेहतर कामों को बताएं, इसके साथ ही क्या कुछ दिक्कतें आ रही हैं इन दिक्कतों के निस्तारण पर भी चर्चा किया जाएगा। ताकि साल 2020 में और तेजी से काम कर सकें।


......इस साल बदल जायेगें उत्तराखंड के मुख्य सचिव.....

इस साल जुलाई महीने में मुख्य सचिव उत्पल कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके बाद नए आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। आपको बता दें कि वरिष्ठ आईएएस उत्पल कुमार सिंह 1986 बैच आईएएस के हैं। 25 अक्टूबर 2017 को आईएएस उत्पल कुमार ने उत्तराखंड राज्य का 15वे मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला था।


......नवंबर महीने में उत्तराखंड को मिलेगे नए डीजीपी......

इसी साल नवंबर में डीजीपी अनिल रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को डीजीपी की कमान सौंपी जाएगी। आपको बता दें कि आईपीएस अनिल रतूड़ी 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 24 जुलाई 2017 को आईपीएस अनिल रतूड़ी ने उत्तराखंड राज्य का 10वे डीजीपी के रूप में पदभार संभाला था। 


........सीएयू को इस साल मिलेगा अपना होम ग्राउंड.....

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को साल 2019 में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अपने होम ग्राउंड को लेकर कवायद तेज कर दी है। यही नहीं उम्मीद है कि इस साल जनवरी अंत तक देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बना लेगी। हालांकि अभी कुछ कागजी कार्रवाई बची हुई है। लेकिन कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद ही सीएयू को अपना होम ग्राउंड मिल जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी प्रैक्टिस करने में काफी सहूलियत होगी।


........जल्द मिलेंगे प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों को नए प्रदेश अध्यक्ष.....

उत्तराखंड की दो मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नए प्रदेश अध्यक्षो की नियुक्त किए जाने हैं। हालांकि भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है ऐसे में नए अध्यक्ष का चयन होना है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी भंग होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। हालांकि उम्मीद है इस साल के पहले महीने में ही दोनों ही पार्टियों को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएंगे।


......जल्द हो सकता है त्रिवेंद्र कैबिनेट का विस्तार…..

साल 2017 में त्रिवेंद्र सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई बार अटकलें लगाई जा चुकी हैं लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है हालांकि सरकार के गठन के बाद कैबिनेट में दो मंत्रियों के पद रिक्त चल रहे थे लेकिन पिछले साल वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद प्रदेश कैबिनेट में तीन मंत्रियों के पद रिक्त हो गए हैं। पिछले साल अंत में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओ ने जोर पकड़ी थी, लेकिन पिछले साल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया। ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि नए साल पर मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है।


.........मई महीने में खुलेंगे चारधाम के कपाट.…..

उत्तराखंड चारधाम में पिछले साल पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर पहुंचे थे। तो वहीं अब इस साल मई महीने में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से पहले ही चारधाम की व्यवस्था को और दुरुस्त करने की कवायद में शासन जुट गया है। यही नहीं पिछले साल यात्रा के दौरान सामने आयी कमियों से सीख लेते हुए शासन ने इस साल चारधाम ने व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने को लेकर, संबंधित विभागों को भी निर्देश दे रही है।


........इस साल फरवरी में होगा औली में विंटर गेम......

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इस बार हुई भारी बर्फबारी ने भले पर्वतीय क्षेत्र की जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हो लेकिन औली में समय से पहले हुई भारी बर्फबारी इस बार विंटर गेम्स के लिए खिलाड़ियों का इंतजार कर रही है। तो वही फरवरी में प्रस्तावित औली विंटर गेम को लेकर शासन पर तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं। यही नही औली में गेम करने को लेकर व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि विंटर गेम्स के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।




Conclusion:
Last Updated : Jan 5, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.