देहरादून: राजधानी देहरादून की सड़कों को पुलिस की ओर से मिट्टी से भरा जा रहा है. जिससे हल्की बारिश में यह मिट्टी कीचड़ बनकर सड़कों पर फैल रही है. इससे लोगों को और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे अब वाहन चालकों के सामने दुघर्टना का खतरा बढ़ गया है. हालांकि विभाग द्वारा भी शहर की खस्ताहाल सड़कों के गड्ढों में मिट्टी डालने का काम चल रहा है.
बता दें कि, देहरादून में ज्यादातर सड़कों की हालत पिछले कई महीने से खस्ताहाल बनी हुई है. गली-मोहल्ले ही नहीं मुख्य सड़कों की हालत भी खराब है. ज्यादातर सड़कें उखड़ कर खराब हो चुकी हैं. आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, गांधी रोड, राजपुर रोड, सुभाष रोड, हरिद्वार रोड, कारगी चौक से पटेल नगर रोड सहित कई प्रमुख सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.
कहीं न कहीं इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस विभाग के कर्मचारी भी इन गड्ढों को मिट्टी से भरने में लग गए हैं. आज पुलिसकर्मियों द्वारा विधानसभा के पास ही सड़कों पर हो गड्ढे में मिट्टी डालने का काम किया गया है.
पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की फिसली जुबान, मुख्यमंत्री धामी को बता दिया पूर्व CM
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को सड़कों का काम तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं. बारिश के कारण जिन सड़कों की अभी तारकोल नहीं हो सकती है, वहां ईंट या लॉकिंग टाइल्स लगाने को कहा गया है. गड्ढों में मिट्टी डालना कोई समाधान नहीं है.