देहरादून/लक्सर: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दून शहर के सीओ, थाना प्रभारियों, यातायात पुलिस सहित पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय तक आम जनता को जागरूक करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली. साथ ही एसएसपी ने सभी अधिकारी और पुलिसकर्मियों को शपथ भी दिलाई.
आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के अमर शहीदों की याद में पूरे भारत में चलाए जा रहे 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम को सफल और सार्थक बनाए जाने के क्रम में आज एसएसपी द्वारा जिला देहरादून के सभी थानों और कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून और सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सन 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में अपना योगदान देने और भारत की एकता को सुदृढ बनाते हुए देश की रक्षा करने वालों का सम्मान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी वाइब्रेंट विलेज के प्रधानों का दल दिल्ली रवाना, स्वतंत्रता दिवस समारोह में लेंगे भाग, पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात
हरिद्वार जिले के लक्सर शहर में भी पुलिस प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. शिव चौक से लेकर बालावाली तिराहे तक निकाली गई इस यात्रा में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए. लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव-75 में अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई है. इसके साथ ही उन्होंने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि लोग धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएं.