ऋषिकेश: अक्सर देखा जाए तो पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया कुछ ठीक नहीं होता है. लेकिन लगातार पुलिस के अच्छे कार्यों की वजह से अब लोगों का नजरिया उनके प्रति बदलता दिख रहा है. ऋषिकेश क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक को सरकारी अस्पताल में एक पुलिसकर्मी गौरव पाठक ने खून देकर जान बचाई है.
बता दें कि, गुरुवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती रोहित नेगी का भाई मोहित कोतवाली पहुंचा. जिसने अपने भाई के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ऑपरेशन के लिए खून की परेशानी की समस्या इंस्पेक्टर को बताई. मामला संज्ञान में आते ही इंस्पेक्टर रितेश शाह ने चौकी और कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए कहा. इस दौरान कोतवाली में तैनात गौरव पाठक ने रक्तदान करने की इच्छा जताई. तत्काल सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर गौरव पाठक ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक के ऑपरेशन के लिए रक्तदान किया. खून मिलने पर जहां घायल की जान बच गई. पीड़ित के भाई मोहित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें: प्रमुख संत स्वामी श्रद्धानंद का आज 94वां बलिदान दिवस आज
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पहले भी गौरव दो बार इसी प्रकार घायलों की जान बचाने के लिए रक्तदान कर चुका है. इसके लिए वह प्रशंसा का पात्र है. इंस्पेक्टर ने लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील भी की है.